बोकारो में स्कूल बस और हाईवा के बीच टक्कर, कई बच्चे घायल - ईटीवी भारत न्यूज
बोकारो में सड़क दुर्घटना हुई है. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के हिरक मुख्य मार्ग पर स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में कई बच्चे घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. Bokaro Many Children Injured in Collision.
Published : Sep 28, 2023, 5:32 PM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 1:05 PM IST
बोकारोः जिला में हिरक मुख्य मार्ग के भंडारीदह व चंद्रपुरा के बीच गुरुवार लगभग दो बजे स्कूल बस और हाईवा के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में कई बच्चे चोटिल हुए हैं. स्कूल बस में बीआरएल डीएवी बोकारो के बच्चे बैठे थे, जो छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Dumka News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा
बोकारो में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बेरमो स्थित सीसीएल के खासमहल प्रोजेक्ट से हाईवा दुग्दा रेलवे साइडिंग में कोयला अनलोड कर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में दूसरे ट्रक से पास लेने के दौरान सामने से आ रही स्कूल बस को हाईवा ने टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. कुछ बच्चे आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकालकर घर भिजवाया गया. दुर्घटना के बाद हाईवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हाईवे के ड्राइवर को काफी चोट लगी है, इसके बावजूद वह ट्रक छोड़कर भाग गया.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चंद्रपुरा पुलिस द्वारा हाईवा और बस को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं हादसे की सूचना पाकर कई अभिभावक मौके पर पहुंचे और प्रशासन के ऊपर अपनी भड़ास निकाली. इधर जिला परिषद नीतू सिंह ने हाईवा मालिकों से अनुरोध किया कि वो अच्छा ड्राइवर रखें और खलासी से गाड़ी ना चलवाएं.
दुर्घटनाग्रस्त हाईवा बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बड़वा बेड़ा गांव के मन्नवर मियां का बताया जा रहा है. हाईवा मलिक के द्वारा अधिक चक्कर लगाने पर 300 रुपया प्रति ट्रिप दिया जाता है. जिसके कारण ड्राइवर सड़कों पर बेतहाशा ट्रकों को भगाते हैं.