बोकारो: जिले में राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के कारण घंटों छाई लदी हाईवा खड़ी रही. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. जिसके बाद हाईवा को वहां से छोड़ा गया.
इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन भी किया. इस विरोध के चलते घंटों छाई लदी हाईवा खड़ी रही. हरला थाना प्रभारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सभी को मनाने का समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बातों पर युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने भरोसा करने से इनकार करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर आने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 140 नए डॉक्टर की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवा
इसके बाद चास के अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी मौके पर पहुंचे और राजद कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह सड़क पर वाहन रोकना कहीं से भी नियम संगत नहीं है. इसके बाद कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस की मौजूदगी में वाहनों को वहां से हटाया गया.
बताते चलें कि बोकारो स्टील प्लांट के पावर प्लांट से निकलने वाले छाई का ट्रांसपोर्टिंग किसी निजी लोगों के हाथों दिया गया है, जो छाई सड़क निर्माण कार्य के लिए ले जाया जाता है. जिस तरह से अधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया है अब देखना यह है कि सड़क मरम्मत की मांग को प्रशासन कब तक पूरा कराती है.