बोकारो: जगत के पालनहार भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई. रथ यात्रा सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर निकली.रथ को श्रद्धालु खींचते हुए सेक्टर-4 से सेक्टर-1 स्थित राम मंदिर ले गए, जिसे मौसीबाड़ी भी कहा जाता है. रथ को बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी खींच रहे थे.
इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी. रथ यात्रा से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर चला. आरती के बाद भगवान के दर्शन के लिए द्वार खोल दिए गए. उसके बाद भगवान अपने आसन से उतरकर रथ पर सवार हुए.
बोकारो स्टील प्लांट के सीईओ पवन कुमार सिंह ने छेरा पहरा की रस्म अदा की. कड़ी धूप और गर्मी होने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका पुरा ख्याल रखा गया.