बोकारो: भोजुडीह ओपी क्षेत्र के मेडिकल पाड़ा में एक 45 वर्षीय रेलवेकर्मी की झाड़ी से लाश मिली. इस घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बता दें कि वह व्यक्ति तीन दिन से लापता था, पुलिस को लाश मिलने के बाद परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. मृतक रामचंद्र राव तीन दिन पहले अपने घर से गांव जाने के लिए निकला था. वह रेलवे कॉलोनी में रहता था.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सुरक्षा, एसएसटी कर रही है वाहनों की जांच
मृतक रेलवे में गैंगमैन के रूप में कार्यरत था, जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि वह बहुत ज्यादा शराब पीता था. जिसके कारण हो सकता है शराब पीकर कहीं पर गिर गया हो और चोट लगने से मौत हो गयी हो. मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.