बोकारो: स्टील सिटी की दुर्गा पूजा अपनी अलग पहचान रखती है. विभिन्न सेक्टरों में अलग-अलग स्वरूप में पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बोकारो के सेक्टर 4 एफ, जहां बोकारो स्टील के अधिकारी इस पूजा का आयोजन करते हैं, वहां इस बार चंद्रयान 3 के स्वरूप का पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य बच्चों को चंद्रयान 3 के बारे में जानकारी देना है.
बोकारो सेक्टर 4 एफ में इस बार चन्द्रयान 3 वाला पूजा पंडाल बनाया गया है जो विज्ञान और अध्यात्म की झलक को बताने वाले थीम पर रखा गया है. चंद्रयान-3 में सेल का स्टील लगा है. इसे लेकर भी सेल बोकारो स्टील के अधिकारी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि सेल के स्टील का इस्तेमाल चंद्रयान 3 में किया गया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है.
क्यूआर कोड के माध्यम से चंदा की वसूली: इस पूजा पंडाल में लोगों को चंदा या कोई भी शुल्क देने के लिए क्यूआर कोड लगाया गया है. ताकि लोग आसानी से राशि का भुगतान कर सके. इसके माध्यम से दान में मिलने वाली राशि सीधे पूजा समिति के अकाउंट में जाएगी. गौरतलब है कि सेक्टर 4 एफ में अधिकतर इंजीनियर, एजीएम, मैनेजर रैंक के अधिकारी निवास करते हैं. उन्हीं की कमेटी द्वारा यहां पूजा का आयोजन किया जाता है.
यहां का पूजा पंडाल अपने विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए जाना जाता है इस बार यहां चन्द्रयान 3 की थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष आयोजन किया जाता है. विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. प्रतियोगिता में जीतने वाले को पूजा समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है. हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.