बोकारो: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय कोयला मंत्री को एक पत्र लिखकर बेरमो कोयलांचल के रोड सेल में अवैध वसूली की बात कही है. इसके विरोध में मंगलवार को स्थानीय सीसीएल डोरी एरिया के कल्याणी परियोजना में विस्थापित ट्रक मालिक और गाड़ी की लोडिंग करने वाले मजदूरों ने सांसद के विरोध में नारे लगाए और सरदार भगत सिंह चौक पर उनका पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड की शरण ले रहे यूपी के अपराधी, इनकाउंटर से हैं खौफजदा
प्रदर्शनकारियों ने आरोपों को किया खारिज
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बेरमो को रामगढ़ नहीं बनने देंगे. उनके लगाए गए आरोप बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं, इसके लिए सांसद का पुरजोर विरोध किया जाएगा. सांसद अपने निजी फायदे के लिए रोड सेल बंद करवाना चाहते हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मामले की जांच की जरूरत
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि जब से कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया गया है, तब से लेकर आज तक बेरमो के किसी भी थाने में रोड सेल में रंगदारी का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सांसद चौधरी के लगाए गए आरोप की जांच होनी चाहिए और तय सीमा के अंदर होनी चाहिए. अगर साबित ना हो तो इस पर चिंतन और मनन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों के रोजी रोटी का भी सवाल है. अभी रोजगार बढ़ाने की बात होनी चाहिए थी और रोड सेल में आवंटन बढ़ाने की बात होनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि रेलवे रैक से कोयला सिर्फ पावर प्लांट को जानी चाहिए.