ETV Bharat / state

जेल में ऊंचाई से गिरकर एक कैदी हुआ गंभीर रूप से घायल, मामले की हो रही जांच - Jharkhand news

बोकारो के चास मंडल कारा में एक विचाधीन कैदी के ऊंचाई से गिरने की खबर सामने आई है. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगाई है. हालांकि जेल अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.

prisoner seriously injured
prisoner seriously injured
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 8:41 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: गुरुवार को चास मंडल कारा के विचाराधीन कैदी महादेव रजवार ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: घाटशिला जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में कैदी की हुई मौत, गले में दर्द की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, महादेव रजवार दुष्कर्म के मामले में 18 अगस्त 2022 से चास मंडल कारा में बंद है. गुरुवार की सुबह में उसकी मां और बहन ने उससे मुलाकाती खिड़की पर बातचीत की थी. इस दौरान उसने पारिवारिक विवाद को लेकर उनसे काफी बहस की थी, बातचीत के दौरान वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा जिसके बाद जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे जेल के अंदर भेज दिया. जिसके बाद वह काफी गुस्से में था.

जेल के अंदर जाने के बाद उसके ऊंचाई से गिरने की बात सामने आई है. इसपर आशंका जताई जा रही है कि परेशान होकर महादेव रजवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि इस मामले में जेल प्रशासन कुछ बोलने से इंकार कर रहा है. जेल सुप्रीटेंडेंट अनिमेष चौधरी ने बताया कि इस संबंध में अन्य बंदियों से पूछताछ की जा रही है कि बंदी महादेव रजवार को चोट कैसे लगी है. उन्होंने बताया कि ठोस जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी साझा की जाएगी.

इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बंदी को गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर का कहना है कि इतनी गंभीर चोट ऊंचाई से गिरने से ही लग सकती है. बोकारो में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है.

देखें वीडियो

बोकारो: गुरुवार को चास मंडल कारा के विचाराधीन कैदी महादेव रजवार ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: घाटशिला जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में कैदी की हुई मौत, गले में दर्द की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, महादेव रजवार दुष्कर्म के मामले में 18 अगस्त 2022 से चास मंडल कारा में बंद है. गुरुवार की सुबह में उसकी मां और बहन ने उससे मुलाकाती खिड़की पर बातचीत की थी. इस दौरान उसने पारिवारिक विवाद को लेकर उनसे काफी बहस की थी, बातचीत के दौरान वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा जिसके बाद जेल सुरक्षाकर्मियों ने उसे जेल के अंदर भेज दिया. जिसके बाद वह काफी गुस्से में था.

जेल के अंदर जाने के बाद उसके ऊंचाई से गिरने की बात सामने आई है. इसपर आशंका जताई जा रही है कि परेशान होकर महादेव रजवार ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालांकि इस मामले में जेल प्रशासन कुछ बोलने से इंकार कर रहा है. जेल सुप्रीटेंडेंट अनिमेष चौधरी ने बताया कि इस संबंध में अन्य बंदियों से पूछताछ की जा रही है कि बंदी महादेव रजवार को चोट कैसे लगी है. उन्होंने बताया कि ठोस जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी साझा की जाएगी.

इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बंदी को गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर का कहना है कि इतनी गंभीर चोट ऊंचाई से गिरने से ही लग सकती है. बोकारो में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.