बोकारो: जैक की ओर से आयोजित की जाने वाली मैट्रिक की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी जोरों पर है. जिले में मैट्रिक के लिए 66 और इंटर के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां मैट्रिक के 25135 और इंटरमीडिएट के 21226 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: JAC 10th-12th Exam 2023: जानिए 14 मार्च से हो रहे परीक्षा के लिए जैक की क्या है तैयारी
मजिस्ट्रेट की हो चुकी है प्रतिनियुक्ति: बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए गस्ती और स्टैटिक्स मैजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने सुरक्षित प्रश्न पत्र ले जाने और लाने के लिए की जिम्मेदारी के लिए भी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. सभी केंद्रधीक्षक को प्रश्नपत्र ले जाने और उत्तर पुस्तिका पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्राधीक्षक विशेष परिस्थिति में अपने नामित शिक्षक को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए भेज सकते हैं.
चास के एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने 14 मार्च से परीक्षा केंद्रों के पास 154 धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. धारा 144 के दौरान परीक्षा केंद्र के पास शिक्षकों और परीक्षार्थियों को छोड़कर वहां लोगों के अधिक संख्या में एकत्र होने पर रोक रहेगी. इसके अलावा हथियार और लाउडस्पीकर बजाने के अलावा किसी भी सभा या बैठक पर रोक लगाई गई है. इस पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीआईओ जगरनाथ कोहरा ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षक को पेयजल, शौचालय के अलाव सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. विक्षकों की कमी के कारण प्रखंडवार अन्य स्कूल से शिक्षकों को परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है.