बोकारो: पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे राज्य भर के सभी पुलिस जवानों के द्वारा क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू करने को लेकर दिए गए आवेदनों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने नया मोड़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी है.
इसे भी पढे़ं-रांची: युवक का शव बरामद, ठंड से हुई मौत
पुलिस जवानों के समक्ष कई परेशानियां
वहीं राकेश पांडे ने बताया कि पुलिस जवानों के समक्ष कई परेशानियां हैं, चाहे वह स्वास्थ की समस्या हो शिक्षा की समस्या हो या फिर विभाग को लेकर समस्या हो. उन्होंने कहा कि आज हमारे जवान और उसका परिवार स्वास्थ सुविधा के लिए भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा शिक्षा में भी जवानों के परिवारों को कोई ठोस मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि समस्याएं अनगिनत है, लेकिन सरकार को हमारी ओर ध्यान से देना होगा.