बोकारोः बीते 18 फरवरी को बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो पंचायत के बूटरिया गांव में छापेमारी कर विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के दौरान इस केस में एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है. इसमें पुलिस आरोपी सुखलाल मांझी के साथी की भी तलाश कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री आरोपी के पास से कहां भेजी जाती थी.
ये भी पढ़ें-हैवानियतः 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, गंभीर हालत में बच्ची जयपुर रेफर
दरअसल, बूटरिया गांव में 18 फरवरी को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने छापामारी की थी. इस दौरान गांव के सुखलाल मांझी के घर से पुलिस ने 5 बंडल जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक यह सामग्री विस्फोटक है और इसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल पत्थर तोड़ने में होता है या फिर इसमें से ही सामग्री नक्सलियों को भी पहुंचाई जाती है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी झा के मुताबिक यह विस्फोटक सामग्री किनके-किनके पास भेजी जाती है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. एसपी के मुताबिक इस मामले में सुखलाल मांझी के साथ एक अन्य व्यक्ति का भी नाम सामने आ रहा है, उसकी भी तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही सुखलाल मांझी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लेगी.