बोकारो: जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में चाचा-भतीजे की जोड़ी ने तांबा और बैटरी की चोरी की थी, जिसका खुलासा हुआ है. पहले मामले में बीएसएल से 50 किलोग्राम तांबा चोरी के आरोपी बालीडीह के कुंडौरी ग्राम निवासी दिवाकर कुमार उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है.
हटिया मोड़ के पास बीते 10 जून को एक मोटरसाइकिल पर लगभग 50 किलोग्राम तांबा जब्त किया गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान मंगलवार को दिवाकर उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया है. मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए आरोपी ने बताया कि वह अपने चाचा राकेश साव के साथ मिलकर बोकारो स्टील प्लांट में तांबा स्क्रैप की चोरी किया करता था और उसे दूसरी जगह बेच दिया करता था. 10 जून को वह अपने चाचा राकेश के साथ उसी की मोटरसाइकिल से चोरी किए गए तांबा को बेचने जा रहा था. हटिया मोड़ के पास पुलिस के इशारा किए जाने के बाद वह मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर अपने चाचा के साथ भाग निकला था.
इसे भी पढ़ें- चोरी के 700 ATM कार्ड के साथ अपराधी गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान किया फर्जीवाड़ा
दूसरे मामले में भतुआ पंचायत की स्ट्रीट लाइटों से बैटरी चोरी करने वाले चाचा भतीजे की जोड़ी का खुलासा हुआ है. चोरी की बैटरियां बेचने जाने के क्रम में चास में चेकिंग के दौरान भतुआ बस्ती के ही रहने वाले गणेश महतो गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से बिना नंबर और स्टीकर वाली बैटरी बरामद की गई है. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की जांच के दौरान गणेश जब्त बैटरियों का कोई कागजात नहीं दिखा सका. जिसके बाद शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसने पंचायत की स्ट्रीट लाइटों से अपने भतीजे के साथ मिलकर बैटरियां चुराने की बात कबूली. उसकी निशानदेही पर करण महतो नामक उसके भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया.