बोकारोः जिले में दो चोरों को लोगों ने पकड़कर काफी देर तक पेड़ में बांध कर रखा. लोगों ने उन पर बैटरी चोरी का आरोप लगाया. मामला बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़कर अपने साथ ले गई.
बता दें कि लोगों की गिरफ्त में आए दोनों चोर बोाकारो नया मोड़ स्थित एक इलेक्ट्रिकल मिस्त्री के दुकान से बैटरी चोरी कर ले जा रहे थे. पकड़ाने पर एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे. बड़े वाहनों में इलेक्ट्रिकल मिस्त्री काम करने वाले सरफराज ने बताया कि वह एक बस चालक को दुकान देखने के लिए बोलकर दुकान का शटर डाउन कर एक गाड़ी में काम करने के लिए चले गया था. इसी दौरान बस के चालक ने फोन कर पूछा कि किसी को दुकान से बैटरी ले जाने के लिए कहा है क्या, दो युवक बैटरी ले जा रहे हैं. इस पर मैंने कहा कि मैंने किसी को बैटरी ले जाने के लिए नहीं कहा है. इस पर तुरंत दोनों को पकड़ने के लिए मैंने कहा और मौके पर पहुंचा और दोनों को पकड़ लिया। यह दोनों कहां के हैं इसकी जानकारी नहीं है.
वहीं मौके पर पहुंचे बोकारो स्टील सिटी थाना के एएसआई ने बताया कि लोगों की सूचना पर यहां आए थे, दोनों युवक को पेड़ पर बांधकर रखा गया था. दोनों को साथ ले जा रहे हैं. दोनों युवक पर बैटरी चोरी करने का आरोप लगाया गया. पूछताछ के बाद यह पता चल पाएगा कि दोनों कहां के रहने वाले हैं.