बोकारोः जिले में एक मोहल्ले के लोग एक परिवार से परेशान है. परेशानी इतनी है कि उससे छुटकारा पाने के लिए मोहल्ले के लोग एसपी के पास पहुंच गए. लोगों ने उनसे गुहार लगाई कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाए. ये सारी परेशानी है बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मोहल्ले के लोगों की.
ये भी पढ़ेंः Murder in Bokaro: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, घर के पास ही शव को दफनाया, ऐसे खुला राज
दरअसल बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के लोग उसी मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के लोगों से परेशान होकर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार पास पहुंचे. मोहल्ले के लोगों ने डीएसपी को बताया कि गुड्डन झा और उनके परिवार के द्वारा बीते 3 माह से वहां पर रहने वाली महिलाओं और बच्चों को भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है. मोहल्ले में आते जाते लोगों के ऊपर पत्थर फेंका जाता है. इतना ही नहीं स्कूल बस पर भी पत्थर चलाया जाता है. डीएसपी के बाद महिलाओं ने जिले के एसपी और एसडीओ को भी इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा और अपनी सुरक्षा की मांग की.
एक महिला ने कहा कि गुड्डन झा नाम का आदमी और उसके साथ पूरा परिवार हम सभी मोहल्लावासियों को काफी परेशान करता है. आते जाते लोगों के ऊपर भद्दी भद्दी गालियां देता है. बच्चों के ऊपर और महिलाओं के ऊपर पत्थरबाजी करता है. इस पूरे कार्य में उसके परिवार वाले भी कुछ नहीं बोलते और उनका साथ देते हैं.
इस पूरे मामले पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी दूलर चौड़े ने कहा कि गुड्डन झां की शिकायत बराबर थाने में आ रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ के निर्देश पर उनका इलाज पहले सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बाद उन्हें चिकित्सकों के द्वारा रांची रिनपास भेजने की सलाह दी गई. फिलहाल अभी उन्हें रांची रिनपास में भर्ती करा दिया गया है. अभी उनकी बहन और उनके परिवार वालों के द्वारा भी मोहल्ले वासियों को परेशान करने की शिकायत आ रही है. इस पर हम अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करने का काम करेंगे.