बोकारो: बीते दिन भूमि विवाद में हुई मारपीट में आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने एनएच 23 जाम कर दिया. वे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सीओ और थानेदार को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम करने वाले लोग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bokaro Crime News: भू माफियाओं की मारपीट से घायल आदिवासी की इलाज के दौरान मौत, परिवारवालों ने लगाए ये आरोप
सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ चास पुरुषोत्तम सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन आदिवासी समाज के लोगों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया. खबर लिखे जाने तक एनएच 23 जाम है.
आक्रोशित आदिवासी समाज के लोग चास सर्किल ऑफिसर (सीओ) और पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इधर बोकारो पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.
थानेदारों को निलंबित करने की मांग: वहीं प्रदर्शन में शामिल जेएमएम के चास नगर उपाध्यक्ष अकाश ने कहा कि जिस जमीन को लेकर आरोपी विवाद कर रहे थे, वह आदिवासियों की जमीन है. जमीन पर कब्जा होता देख सुरेश कुमार मुर्मू ने कई बार प्रशासन और पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. इसी कारण आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग है कि थानेदारों को तुरंत निलंबित किया जाए. सभी आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, उनकी भी तत्काल गिरफ्तारी की जाए. तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों में आक्रोश है. लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी, सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ चासपी पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि झारखंड पुलिस के पुलिसकर्मी सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
क्या है मामला: बुधवार को पिंड्राजोरा के चौरा गांव में आरोपियों द्वारा भूमि विवाद में आदिवासी टोला के रहने वाले सुरेश कुमार मुर्मू और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बुरी तरह पीटा गया था. पिटाई से जख्मी सुरेश कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं परिवार के 4 सदस्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में झारखंड पुलिस के जवान सुखविंदर सिंह का नाम सामने आया है.