बोकारो/चंदनकियारीः जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र में वज्रपात की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. एकबार फिर ठनका गिरने की घटना हुई है. जिसमें एक 60 वर्षीय शख्स की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के खेड़ाबेड़ा पंचायत के परबहाल गांव के 60 वर्षीय फनी रजवार रोज की तरह देर शाम तालाब के पास गये थे. अचानक तेज बारिश शुरु हो गई. बारिश से बचने के लिए तालाब के किनारे पेड़ के नीचे वो खड़े हो गये. उसी समय अचानक बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना परिजनों की दी गई जिसके बाद उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बरमसिया पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया.