बोकारो: जिले में एक और 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक सीएस कार्यालय के पीछे स्थित झोपड़पट्टी में रहता है. उसे बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. झोपड़पट्टी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर लोगों में खौफ का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, पॉजिटिव मरीज मुंबई से बोकारो आया था. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि मरीजी 11 जून को मुंबई से आया था और बिना किसी सूचना के झोपड़ी में रह रहा था, जब उसकी तबियत बिगड़ी तो सदर अस्पताल के ट्रू नेट मशीन से जांच की गई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसके सैंपल को धनबाद पीएमसीएच भेजा गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढे़ं:- बोकारो: सेक्टर 9 की छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, दिल्ली से लौटी थी
सीएस ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है और पूरे झोपड़पट्टी इलाके में रहने वाले लोगों का स्क्रीनिंग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मरीज अपने परिवार के साथ एक ही कमरे में रहता था और वह जहां-तहां इलाके में घूम भी रहा था. बोकारो में अबतक कुल 9 कोरोना मरीज सक्रिय हैं. जिले में हर दिन 200 सैंपल जांच के लिए ली जा रही है. झारखंड में कोरोना से पहली मौत बोकारो जिले के साड़म में ही हुई थी.