ETV Bharat / state

सरकारी कार्यक्रम में अचानक पहुंच गया मुर्दा! कहा- चालू करो मेरा पेंशन

बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Apake Dwar Karyakram In Bokaro) के तहत लोगों की समस्याएं सुना जा रही थीं. इस दौरान एक व्यक्ति जिसे मृत घोषित किया जा चुका था वह अपना पेंशन पाने के लिए पहुंच गया (Old Dead Man Proving Himself Alive for Pension ). मृत घोषित किए जाने के बाद उसका पेंशन रोक दिया गया है.

Old dead man proving himself alive for Pension
Old dead man proving himself alive for Pension
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:44 AM IST

बोकारो: जिले के होसिर मध्य विद्यालय मैदान में होसिर पूर्वी और होसिर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों के लिए लगाए गए 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम'(Apaki Yojana Apaki Aarkar Apake Dwar Karyakram) में कई योजनाओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया, वहीं एक 64 वर्षीय वृद्ध घमु प्रजापति कार्यक्रम में आये पदाधिकारियों के समक्ष अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे थे (Old Dead Man Proving Himself Alive for Pension ).

यह भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार शिविर के लिए जनता ने नहीं खोले मन के द्वार, 14 जगह रांची में कैंप लगाकर 'सरकार' करते रहे इंतजार

इस दौरान वृद्ध ने पदाधिकारियों से कहा कि साहब मैं तो जिंदा हूं, फिर सरकारी दस्तावेजों में मुझे मृत घोषित करके मेरा पेंशन क्यों रोक दिया गया है. इस संबंध में साहब ने भी वृद्ध को आश्वासन देते हुए कहा कि आप नए सिरे से पेंशन के लिए आवेदन दें. आपका पेंशन चालू हो जाएगा.

देखें वीडियो

मृत घोषित कर पेंशन बंद: मालूम हो कि होसिर पश्चिमी पंचायत के 64 वर्षीय निवासी घमु प्रजापति को वृद्धावस्था का पेंशन मिलता था. लेकिन विगत कई महीने से इन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया. जब इस बारे में वृद्ध ने छानबीन की तो उन्हें पता चला कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर उनका पेंशन बंद कर दिया गया है. इस जानकरी से उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शुक्रवार को होसिर में लगे सरकारी शिविर के माध्यम से वे अपने आपको जिंदा होने का सबूत पदाधिकारियों को देते हुए नजर आए.

पेंशन बंद करने के हजार मामले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में: वहीं, इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Gomia MLA Dr Lambodar Mahto) ने कहा है कि ये सिर्फ एक ही मामला नहीं है. इस तरह के लगभग हजार मामले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में है. जहां जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर उनका वृद्धा और विधवा पेंशन बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित गति से इसका संशोधन करें, जिससे पुनः ऐसे लाचार व्यक्तियों का पेंशन चालू हो सके.

बोकारो: जिले के होसिर मध्य विद्यालय मैदान में होसिर पूर्वी और होसिर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों के लिए लगाए गए 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम'(Apaki Yojana Apaki Aarkar Apake Dwar Karyakram) में कई योजनाओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया, वहीं एक 64 वर्षीय वृद्ध घमु प्रजापति कार्यक्रम में आये पदाधिकारियों के समक्ष अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे थे (Old Dead Man Proving Himself Alive for Pension ).

यह भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार शिविर के लिए जनता ने नहीं खोले मन के द्वार, 14 जगह रांची में कैंप लगाकर 'सरकार' करते रहे इंतजार

इस दौरान वृद्ध ने पदाधिकारियों से कहा कि साहब मैं तो जिंदा हूं, फिर सरकारी दस्तावेजों में मुझे मृत घोषित करके मेरा पेंशन क्यों रोक दिया गया है. इस संबंध में साहब ने भी वृद्ध को आश्वासन देते हुए कहा कि आप नए सिरे से पेंशन के लिए आवेदन दें. आपका पेंशन चालू हो जाएगा.

देखें वीडियो

मृत घोषित कर पेंशन बंद: मालूम हो कि होसिर पश्चिमी पंचायत के 64 वर्षीय निवासी घमु प्रजापति को वृद्धावस्था का पेंशन मिलता था. लेकिन विगत कई महीने से इन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया. जब इस बारे में वृद्ध ने छानबीन की तो उन्हें पता चला कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर उनका पेंशन बंद कर दिया गया है. इस जानकरी से उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. शुक्रवार को होसिर में लगे सरकारी शिविर के माध्यम से वे अपने आपको जिंदा होने का सबूत पदाधिकारियों को देते हुए नजर आए.

पेंशन बंद करने के हजार मामले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में: वहीं, इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Gomia MLA Dr Lambodar Mahto) ने कहा है कि ये सिर्फ एक ही मामला नहीं है. इस तरह के लगभग हजार मामले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में है. जहां जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर उनका वृद्धा और विधवा पेंशन बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित गति से इसका संशोधन करें, जिससे पुनः ऐसे लाचार व्यक्तियों का पेंशन चालू हो सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.