बोकारो: जिल के डीपीएलआर कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को सामूहिक आत्मदाह करने की घोषणा की थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए डीपीएलर कार्यालय के पास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, साथ में एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी.
डीपीएलआर कार्यालय पर आरोप
विस्थापित नौजवान संघर्ष मोर्चा के नेता अरुण महतो की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष विस्थापित डीपीएलआर कार्यालय के पास पहुंचे. अरुण महतो ने डीपीएलर कार्यालय के डायरेक्टर समेत सभी कर्मियों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की और कहा कि डीपीएलआर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि डीपीएलआर कार्यालय के ओर से एनएचआई निर्माण में गलत लोगों को मुआवजे राशि की भुगतान की गई है.
इसे भी पढ़ें: बोकारो में बीएसएल कर्मी के घरों से लाखों की चोरी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
आंदोलन की चेतावनी
अरुण महतो ने कहा की विस्थापितों को पर्चा निर्गत करने के दौरान पैसे की मांग की जाती है और पैसा लेकर गलत लोगों को भी पर्चा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आत्मदाह किया जा रहा है, अगर जल्द पूरे मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जाती है तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.