बोकारो/चंदनकियारी: बीते सोमवार को चंदनकियारी पुराना बाजार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक के परिवारों से धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद पशुपति नाथ सिंह मिले. उनके साथ मंत्री अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए शोक प्रकट की.
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
सांसद ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना ही इतनी बड़ी दुर्घटना का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि अगर चालक ने थोड़ी भी सावधानी बरती होती तो इस तरह की घटना नहीं घटती. पुलिस प्रशासन बड़े गाड़ियों की जांच करें और सही लाइसेंस की पहचान पर जोर दें, साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ है.
य़े भी पढ़ें-रामगढ़ः 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, दो लोगों की मौत
तीनों परिवारों को एक-एक लाख का मुआवजा
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि मंत्री अमर बाउरी दिन-रात घायलों की सेवा में तत्पर रहे है. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपया आर्थिक सहयोग भी दिया है, साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से एक लाख और मंत्री अमर बाउरी की ओर से पचास-पचास हजार रुपये घायल के परिजनों को देंने की घोषणा की है. ट्रक मालिक की ओर से भी तीनों परिवारों को एक-एक लाख का मुआवजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः फिर बरपा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
भारी और बड़े वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मृतकों के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार, मृतक के विधवाओं को विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास के अलावा अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे, साथ ही चंदनकियारी पुराना बाजार व्यस्तम इलाका होने के कारण भारी और बड़े वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाया गया. इसके लिए चंदनकियारी सुभाष चौक के ब्लॉक रोड में बेरिकेडिंग बनाने का आदेश एडीएम को भी दिया है.