ETV Bharat / state

Chickens Died in Bokaro: बोकारो में 5 दिन में 400 सौ से ज्यादा मुर्गियों की मौत, कोलकाता लैब ने की बर्ड फ्लू की पुष्टि, अंतिम रिपोर्ट का इंतजार

बोकारो में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की आशंका है. कोलकाता लैब में हुई जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. भोपाल लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. अब तक बोकारो के सरकारी फार्म में कई मुर्गियों की मौत हो चुकी है.

More than 400 chickens died in 5 days in Bokaro
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 5:23 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले के सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले पांच दिनों में करीब 400 से अधिक मुर्गियों के मरने के बाद अब विभाग में हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद के अनुसार रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड के मुर्गियों की मौत हो चुकी है. कोलकाता के लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. भोपाल लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

अंतिम रिपोर्ट भोपाल से आने का इंतजारः रांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरी हुई मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है. 15 फरवरी को मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थित जांच केंद्र भेज दिया गया था. वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है. जबकि कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है. वहां से मिलने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है. एहतियात के तौर पर 14 फरवरी से ही सरकारी मुर्गा फार्म से अंडा बिक्री बंद कर दी गई है. फॉर्म के आसपास ब्लीचिंग पाउडर, चूना और अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू हो गया है.

मुर्गा और अंडा से परहेज करने की अपीलः जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने लोगों से कुछ दिनों तक मुर्गा और अंडा खाने से परहेज करने की अपील की है. इस फार्म में दो प्रजाति कड़कनाथ और आरआईआर मुर्गियां रखी गई हैं. मुर्गियों की दोनों प्रजीतियों में मौत हो रही है. इस घटना को देखते हुए रिस्पॉन्स टीम गठित कर दी गई है.

पुष्टि के बाद मर दी जाएगी सभी मुर्गियांः बताया जा रहा है कि भोपाल स्थित लैब से मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने (Bird Flu) की पुष्टि हुई, तो रिपोर्ट राज्य सरकार के मुख्य सचिव और विभागीय सचिव को भेजी जायेगी. भोपाल में जांच के बाद रिपोर्ट से सरकार को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद विभागीय स्तर पर एडवाइजरी जारी की जाएगी. बोकारो के इस राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ और रोड आइलैंड रेड अमेरिकन प्रजाति के मुर्गियों की ब्रीडिंग की जाती है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सारी मुर्गियों को मारकर दफना दिया जाएगा.

देखें वीडियो

बोकारोः जिले के सेक्टर 12 के लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले पांच दिनों में करीब 400 से अधिक मुर्गियों के मरने के बाद अब विभाग में हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है. स्टोर कीपर चंद्रभूषण प्रसाद के अनुसार रूम नंबर 2 में 298 कड़कनाथ और रूम नंबर 3 में 186 रोड आइलैंड रेड के मुर्गियों की मौत हो चुकी है. कोलकाता के लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. भोपाल लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

अंतिम रिपोर्ट भोपाल से आने का इंतजारः रांची से आई पशुपालन विभाग की टीम ने मरी हुई मुर्गियों का सैंपल लेकर कोलकाता और मध्य प्रदेश जांच के लिए भेज दिया है. 15 फरवरी को मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्थित जांच केंद्र भेज दिया गया था. वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है. जबकि कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है. वहां से मिलने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है. एहतियात के तौर पर 14 फरवरी से ही सरकारी मुर्गा फार्म से अंडा बिक्री बंद कर दी गई है. फॉर्म के आसपास ब्लीचिंग पाउडर, चूना और अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू हो गया है.

मुर्गा और अंडा से परहेज करने की अपीलः जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने लोगों से कुछ दिनों तक मुर्गा और अंडा खाने से परहेज करने की अपील की है. इस फार्म में दो प्रजाति कड़कनाथ और आरआईआर मुर्गियां रखी गई हैं. मुर्गियों की दोनों प्रजीतियों में मौत हो रही है. इस घटना को देखते हुए रिस्पॉन्स टीम गठित कर दी गई है.

पुष्टि के बाद मर दी जाएगी सभी मुर्गियांः बताया जा रहा है कि भोपाल स्थित लैब से मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने (Bird Flu) की पुष्टि हुई, तो रिपोर्ट राज्य सरकार के मुख्य सचिव और विभागीय सचिव को भेजी जायेगी. भोपाल में जांच के बाद रिपोर्ट से सरकार को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद विभागीय स्तर पर एडवाइजरी जारी की जाएगी. बोकारो के इस राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ और रोड आइलैंड रेड अमेरिकन प्रजाति के मुर्गियों की ब्रीडिंग की जाती है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सारी मुर्गियों को मारकर दफना दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 19, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.