बोकारो: जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है. सरकार के एसओपी के तहत राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों को मारा जा रहा है और अंडों को भी नष्ट किया जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार अभी तक हनुमान नगर, उकरीद, बागराइबेडा इलाके में 1000 से अधिक मुर्गियों को मारते हुए लगभग 300 अंडों को नष्ट किया जा चुका है. एक मुर्गी के मरने के बाद 90 रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bird Flu Rumor: गिरिडीह में बर्ड फ्लू का दावा झूठा, पोल्ट्री फार्म के संचालक ने फैलाई थी अफवाह
बता दें कि राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में लगभग 800 मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने के बाद 108 मुर्गियों को मारा गया. वहीं, लगभग 1100 अंडों को नष्ट किया गया था. मुर्गियों को मारने के बाद गड्ढे में दफनाया जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मनी ने बताया कि आसपास के इलाके में कोई पोल्ट्री फॉर्म नहीं है, लेकिन लोगों के घर में मुर्गे-मुर्गियां और बत्तख पाले गये हैं. उन्हें मारने के लिए लोगों को समझाना-बुझाना पड़ रहा है.
कल आएगी जरीडीह की रिपोर्ट: जरीडीह प्रखंड के गायछंदा में 78 मुर्गियां मर गई थी. पशुपालन विभाग ने सैंपल लेकर लैब भेजा है. बुधवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो वहां भी मुर्गियों को मारा जायेगा.
बर्ड फ्लू से संक्रमित नहीं मिला है कोई व्यक्ति: मुर्गियों से आमजन को बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. संभावित क्षेत्र में सैंपलिंग किया जा रहा है. पशुपालन विभाग के कर्मियों और आसपास रहने वाले लोगों को सैंपल जांच कर उन्हें एंटी ड्रग भी दिया जा चुका है. एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल में बेड अलग से तैयार किया गया है, लेकिन अबतक सर्विलांस में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने बताया कि सैंपलिंग की जा रही है. जांच में अब तक मानव में संक्रमण नहीं मिला है.