बोकारोः जिले में दो सितंबर से लापता माराफारी का रहने वाला 20 वर्षीय युवक निखिल कुमार उर्फ मोनू का शव शुक्रवार को माराफारी थाना क्षेत्र के कसियाटांड के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजन निखिल की हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है, लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
दो सितंबर से लापता था युवक
20 वर्षीय निखिल आईटीआई का छात्र था और लॉकडाउन के कारण उसकी पढ़ाई छूट गई थी. बीते दो सितंबर को घर से वह साइकिल से दवा लाने के लिए निकला था और उसके बाद से वह गायब हो गया. परिजन दो सितंबर से उसकी खोजबीन कर रहे थे. मामले की लिखित जानकारी परिजनों ने माराफारी थाना में दी थी. पुलिस ने मामले को दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की थी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- RSS-BJP ने किया उद्योगों को हाईजैक
पेड़ से लटका मिला शव
मामले के दो दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को निखिल का शव पेड़ से लटका बरामद किया गया. वहीं, निखिल की साइकिल और चप्पल भी पेड़ के पास ही मिले. इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा की यह हत्या है या फिर आत्महत्या है. मामले में परिजनों का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसके दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस जांच की बात कह रही है.