ETV Bharat / state

बोकारो के खदान में चाल धंसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका - Jharkhand latest news

बोकारो के खदान में चाल धंसा है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सीसीएल के जरंगडीह खदान में ये हादसा हुआ है.

many-people-feared-trapped-after-landslide-in-mine-in-bokaro
बोकारो
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 6:07 PM IST

बोकारोः जिले के बेरमो स्थित सीसीएल कथारा एरिया के जरंगडीह कोलियरी के पांच नंबर बंद खदान में शनिवार को चाल धंस गया. चाल धंसने से कई लोहा चोरों के दबने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक लोगों के दबे होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- निरसा भू-धसान मामला: बीसीसीएल की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, नहीं मिला कोई खदान के अंदर

सीसीएल के जरंगडीह खदान में चाल धंसा है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इसकी सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर उपस्थित हैं. पुलिस घटनास्थल पर आशंकाओं के आधार पर जांच कर रही है. सीसीएल का जरंगडीह कोलियरी का पांच नंबर भूमिगत खदान पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ा है. खदान के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बड़े-बड़े लोहे के एंगल लगे हैं, जिसे चोर काटकर ले जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

ऐसी सूचना थी कि लोहा चोरों द्वारा वर्षो से बंद पड़े खदान से लोहा काटने के क्रम में चाल धंसा और कई लोग उसके अंदर दब गए. खदान बंद होने के कारण लोहा चोर उसमें लगे लोहे को काटकर ले जाने की कोशिश में थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं. इसी सूचना पर पुलिस बंद खदान में जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हो सकी है, रेस्क्यू टीम के आने के बाद जांच से पता पाएगा. पिछले कई दिनों से प्रदेश के जिलों से भू धंसान और खदान धंसने की लगातार खबरें आ रही हैं. शनिवार को बोकारो में भी बंद खदान में चाल धंसा है.

बोकारोः जिले के बेरमो स्थित सीसीएल कथारा एरिया के जरंगडीह कोलियरी के पांच नंबर बंद खदान में शनिवार को चाल धंस गया. चाल धंसने से कई लोहा चोरों के दबने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक लोगों के दबे होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- निरसा भू-धसान मामला: बीसीसीएल की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, नहीं मिला कोई खदान के अंदर

सीसीएल के जरंगडीह खदान में चाल धंसा है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इसकी सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर उपस्थित हैं. पुलिस घटनास्थल पर आशंकाओं के आधार पर जांच कर रही है. सीसीएल का जरंगडीह कोलियरी का पांच नंबर भूमिगत खदान पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ा है. खदान के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बड़े-बड़े लोहे के एंगल लगे हैं, जिसे चोर काटकर ले जा रहे थे.

देखें पूरी खबर

ऐसी सूचना थी कि लोहा चोरों द्वारा वर्षो से बंद पड़े खदान से लोहा काटने के क्रम में चाल धंसा और कई लोग उसके अंदर दब गए. खदान बंद होने के कारण लोहा चोर उसमें लगे लोहे को काटकर ले जाने की कोशिश में थे. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं. इसी सूचना पर पुलिस बंद खदान में जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हो सकी है, रेस्क्यू टीम के आने के बाद जांच से पता पाएगा. पिछले कई दिनों से प्रदेश के जिलों से भू धंसान और खदान धंसने की लगातार खबरें आ रही हैं. शनिवार को बोकारो में भी बंद खदान में चाल धंसा है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.