ETV Bharat / state

बोकारो: मुखिया के घर काम करने वाले शख्स की निर्मम हत्या, मक्के के खेत से शव बरामद - ड़कू मांझी नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

बोकारो के पिंडराजारा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार रात एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई. कुसुमटिकरी गांव निवासी 50 वर्षीय बड़कू मांझी के शव को मक्के के खेत से बरामद किया गया. बड़कू पिछले कई सालों से मुखिया के यहां काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटनास्थल पर पुलिस
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 3:36 AM IST

बोकारो: जिले के पिंडराजारा थाना क्षेत्र के कुसुमटिकरी गांव का रहने वाले बड़कू मांझी नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बीते सोमवार को बड़कू घर से काम करने के लिए निकला था. इसके बाद बड़कू का शव खेत में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बड़कू मांझी सोमवार को घर से काम करने निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. मंगलवार को बड़कू का शव गांव के मक्के की खेत से मिला. घटना की सूचना मिलते ही डुमरीगोड़ा मुखिया समेत लोगों की भीड़ लग गई. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पिंडराजोरा थाना पुलिस डॉग स्कावयड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस को हत्या से संबधित कोई खास सुराग नहीं मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. घटना के बाद से गांव में दशहत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:- दिल्लीः PM मोदी और अमित शाह से CM रघुवर दास ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

घटना को लेकर बड़कू मांझी के बेटे काली बसंत सोरेन ने कहा कि उसके पिता की हत्या की गई है. बड़कू मांझी पिछले कई सालों से डुमरीगोड़ा पंचायत की मुखिया छवि देवी के यहां काम करता था. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया के पति लाल मोहन मांझी ने कहा कि बड़कू उनके यहां खेतों में काम करता था. वह बड़कू को छोटे भाई की तरह मानता है. वहीं मामले में चास एसडीपीओ बहामन टूटी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.

बोकारो: जिले के पिंडराजारा थाना क्षेत्र के कुसुमटिकरी गांव का रहने वाले बड़कू मांझी नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बीते सोमवार को बड़कू घर से काम करने के लिए निकला था. इसके बाद बड़कू का शव खेत में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बड़कू मांझी सोमवार को घर से काम करने निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. मंगलवार को बड़कू का शव गांव के मक्के की खेत से मिला. घटना की सूचना मिलते ही डुमरीगोड़ा मुखिया समेत लोगों की भीड़ लग गई. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पिंडराजोरा थाना पुलिस डॉग स्कावयड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस को हत्या से संबधित कोई खास सुराग नहीं मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया. घटना के बाद से गांव में दशहत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:- दिल्लीः PM मोदी और अमित शाह से CM रघुवर दास ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

घटना को लेकर बड़कू मांझी के बेटे काली बसंत सोरेन ने कहा कि उसके पिता की हत्या की गई है. बड़कू मांझी पिछले कई सालों से डुमरीगोड़ा पंचायत की मुखिया छवि देवी के यहां काम करता था. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया के पति लाल मोहन मांझी ने कहा कि बड़कू उनके यहां खेतों में काम करता था. वह बड़कू को छोटे भाई की तरह मानता है. वहीं मामले में चास एसडीपीओ बहामन टूटी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा.

Intro:बोकारो के डुमरीगोड़ा में मुखिया के घर काम करने वाले एक 50 वर्षीय शख्स बड़कू मांझी की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेक दिया गया। खेत शव होने की सूचना पर जब ग्रामीण पहुंचे तो उसकी पहचान हुई।
Body:मामले की जानकारी मिलते ही मुखिया समेत गांव के लोग पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.घटना की जानकारी परिजनो को मिलते ही मौके पर पहुंचे.घटना पिंडराजोरा थाना क्षेत्र की है.पुलिस के डॉग स्कावयड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली.पुलिस ने शव को कब्जे में कर अन्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया.घटना के बाद से गांव में दशहत व्याप्त है.
Conclusion:घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बोकारो जिला के पिंडराजारा थाना क्षेत्र के कुसुमटिकरी का रहने वाला 50 वर्षीय बड़कू मांझी पिछले कई वर्षों से मुखिया छवि देवी के यहां कार्य करता था.मुखिया छवि के पति लाल मोहन माँझी अपने साथ बड़कू मांझी को घर के साथ खेत में कार्य कराता था.वर्षो से बड़कू मांझी यहां पर कार्य कर रहा था.बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को बड़कू मांझी अपने घर से मुखिया के यहां काम करने निकला और उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा.परिजन शाम तक बड़कू मांझी का इंतजार किए लेकिन पूर्व की भांति उन्हे लगा कि मुखिया के यहां ही वे रुक गए है.सुबह परिजनो को बड़कू मांझी के हत्या की जानकारी मिली.सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को मक्के के खेत मे पड़ा देखा.बेटा काली बंसत सोरेन का कहना है कि उनके पिता से किसी की दुश्मनी नहीं थी लेकन जिसने भी हत्या की घटना को अंजाम दिया है उसको सजा दिलाने की मांग की.वहीं मुखिया पति लाल मोहन मांझी का कहना है कि बड़कू वर्षो से घर में कार्य कर रहा था और उसको वह छोटा भाई मानता था हत्या का कारण क्या है वह नहीं जानता और कल शाम तीन बजे घर के लिए निकला था साईकिल छोड़कर.वहीं मामले में एसडीपीओ बहामन टूटी का कहना है कि अन्यत्र हत्या कर शव को मकई के खेत में फेका गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे की गयी है पता चल सकेगा.
बाईट--------
1. काली बंसत सोरेन --------- मृतक का बेटा
2. लाल मोहन मांझी ---------- मुखिया पति
3. बहामन टूटी -------- एसडीपीओ ,चास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.