ETV Bharat / state

बोकारो में पुलिस की गुंडागर्दी, व्यक्ति की पिटाई के बाद छोड़ने के नाम पर मांगे 50 हजार रुपए!

बोकारो में एक व्यक्ति ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. व्यक्ति को पुलिस वाले थाना में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है. Man beaten by police in Bokaro.

Man beaten by police in Bokaro
Man beaten by police in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 5:39 PM IST

पीड़ित का बयान

बोकारो: जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति का आरोप है कि वह रात में अपनी गाय खोजने निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उस पर जुआ खेलने का आरोप लगाकर उसे जबरन थाने ले गई. जहां उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसे छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई. घटना बोकारो के सेक्टर 1 की है.

यह भी पढ़ें: रांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई

सेक्टर 1 के खटाल में रहने वाले सत्येन्द्र कुमार ने बीएस सिटी थाना पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. पीड़ित सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी गाय खो गयी थी, जिसके कारण वह अपने बड़े भाई के साथ हाथ में रस्सी लेकर गाय को खोजने निकला था. रात में गश्त कर रही पुलिस ने उसे यह कहते हुए पकड़ लिया कि वह जुआ खेल रहा है. इसके बाद उसे थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और सुबह छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी.

पीड़ित का चल रहा इलाज: पीड़ित के भाई ने इसकी जानकारी बोकारो भाजपा विधायक को दी. बीजेपी विधायक ने थाना प्रभारी से बात की और छोड़ने को कहा. इसके बावजूद पैसे की मांग की गयी. इसके बाद बुधवार को उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित सदर अस्पताल में है. उनका इलाज चल रहा है और उनके शरीर पर गंभीर चोटें दिख रही हैं. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.

हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी पुलिस ने उसे पकड़कर गिरफ्तार कर लिया था. उस समय भी उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया था और ₹10,000 देने के बाद रिहा कर दिया गया था. पीड़ित ने कुछ पुलिस अधिकारियों और जवानों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित का बयान

बोकारो: जिले में एक व्यक्ति ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति का आरोप है कि वह रात में अपनी गाय खोजने निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उस पर जुआ खेलने का आरोप लगाकर उसे जबरन थाने ले गई. जहां उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसे छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई. घटना बोकारो के सेक्टर 1 की है.

यह भी पढ़ें: रांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई

सेक्टर 1 के खटाल में रहने वाले सत्येन्द्र कुमार ने बीएस सिटी थाना पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. पीड़ित सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी गाय खो गयी थी, जिसके कारण वह अपने बड़े भाई के साथ हाथ में रस्सी लेकर गाय को खोजने निकला था. रात में गश्त कर रही पुलिस ने उसे यह कहते हुए पकड़ लिया कि वह जुआ खेल रहा है. इसके बाद उसे थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और सुबह छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की गयी.

पीड़ित का चल रहा इलाज: पीड़ित के भाई ने इसकी जानकारी बोकारो भाजपा विधायक को दी. बीजेपी विधायक ने थाना प्रभारी से बात की और छोड़ने को कहा. इसके बावजूद पैसे की मांग की गयी. इसके बाद बुधवार को उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित सदर अस्पताल में है. उनका इलाज चल रहा है और उनके शरीर पर गंभीर चोटें दिख रही हैं. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.

हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी पुलिस ने उसे पकड़कर गिरफ्तार कर लिया था. उस समय भी उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया था और ₹10,000 देने के बाद रिहा कर दिया गया था. पीड़ित ने कुछ पुलिस अधिकारियों और जवानों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.