ETV Bharat / state

बोकारो में 27 नवंबर को हैप्पी स्ट्रीट की लॉन्चिंग, सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक लोग करेंगे सैरसपाटा, खेलकूद का भी उठाएंगे आनंद - Bokaro Steel Plant

बोकारो टाउनशिप में 'हैप्पी स्ट्रीट' लॉन्च किया जा रहा (Launching of Happy Street) है. इसके तहत लोगों को खेलकूद, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. 27 नवंबर की सुबह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बीएसएल के कर्मचारी, अधिकारी और आम लोग भाग लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:12 PM IST

बोकारो: मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर बोकारो टाउनशिप में 'हैप्पी स्ट्रीट' लॉन्च किया जा रहा (Launching of Happy Street) है. 'हैप्पी स्ट्रीट' एक पहल है जो लोगों को खेलकूद, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. हैप्पी स्ट्रीट के लिए सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक के बोकारो मॉल वाले साइड की सड़क को हर रविवार की सुबह दो घंटे के लिए बंद कर दिया जायेगा, ताकि खाली सड़क पर लोग जॉगिंग कर सकें, अपने प्रियजनों के साथ घूम सकें और खेलकूद कर आनंद ले सकें.

ग्लोबल एक्टिव सिटी है बोकारोः बोकारो इस्पात नगर झारखंड का पहला ऐसा शहर है जिसको ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिला है. इसके तहत बीएसएल (Bokaro Steel Plant) प्रबंधन की ओर कर्मचारियों, अधिकारियों के अलावा बोकारो के निवासियों को खेलकूद, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हालांकि इस शहर के कई लोग पहले से अपने स्वास्थ को लेकर सजग हैं, पर जो नहीं हैं उनको प्रेरित करने की कोशिश जारी है.

हैप्पी स्ट्रीट के लिए बनायी गई है कमेटीः हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन के लिए एक कमेटी बनायी गई (BSL Management Formed Committee) है, जो 'हैप्पी स्ट्रीट' के आयोजन की रुपरेखा तैयार करने से लेकर इसको आयोजित करने का काम कर रही है. ग्लोबल एक्टिव सिटी कमेटी के अध्यक्ष सह बीएसएल के सीजीएम बीएस पोपली की देखरेख में नगर में 27 नवंबर को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खेलकूद और कला का संगम दिखेगा. लोग यहां आकर आनंद की अनुभूति करें, ऐसी योजना पर बीएसएल प्रबंधन काम करते हुए 'हैप्पी स्ट्रीट' कार्यक्रम को खास तरीके से तैयार किया है.

27 नवंबर की सुबह कार्यक्रम का होगा आयोजनः इल संबंध में बीएसएल के जनसंपर्क अधिकारी मणिकांत धान ने कहा कि बोकारो में यह कार्यक्रम कार्निवल के स्वरूप में नजर आएगा. 27 नवंबर की सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक महात्मा गांधी चौक से बोकारो मॉल तक एक ओर की सड़क को ब्लाॅक किया जाएगा. इस सड़क पर कर्मचारी, अधिकारी, विभिन्न सामाजिक लोग, संगठन के लोग और विद्यालयों के विद्यार्थी योग और जागिंग का आनंद लेंगे.

बोकारो: मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर बोकारो टाउनशिप में 'हैप्पी स्ट्रीट' लॉन्च किया जा रहा (Launching of Happy Street) है. 'हैप्पी स्ट्रीट' एक पहल है जो लोगों को खेलकूद, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. हैप्पी स्ट्रीट के लिए सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक के बोकारो मॉल वाले साइड की सड़क को हर रविवार की सुबह दो घंटे के लिए बंद कर दिया जायेगा, ताकि खाली सड़क पर लोग जॉगिंग कर सकें, अपने प्रियजनों के साथ घूम सकें और खेलकूद कर आनंद ले सकें.

ग्लोबल एक्टिव सिटी है बोकारोः बोकारो इस्पात नगर झारखंड का पहला ऐसा शहर है जिसको ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिला है. इसके तहत बीएसएल (Bokaro Steel Plant) प्रबंधन की ओर कर्मचारियों, अधिकारियों के अलावा बोकारो के निवासियों को खेलकूद, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हालांकि इस शहर के कई लोग पहले से अपने स्वास्थ को लेकर सजग हैं, पर जो नहीं हैं उनको प्रेरित करने की कोशिश जारी है.

हैप्पी स्ट्रीट के लिए बनायी गई है कमेटीः हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन के लिए एक कमेटी बनायी गई (BSL Management Formed Committee) है, जो 'हैप्पी स्ट्रीट' के आयोजन की रुपरेखा तैयार करने से लेकर इसको आयोजित करने का काम कर रही है. ग्लोबल एक्टिव सिटी कमेटी के अध्यक्ष सह बीएसएल के सीजीएम बीएस पोपली की देखरेख में नगर में 27 नवंबर को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें खेलकूद और कला का संगम दिखेगा. लोग यहां आकर आनंद की अनुभूति करें, ऐसी योजना पर बीएसएल प्रबंधन काम करते हुए 'हैप्पी स्ट्रीट' कार्यक्रम को खास तरीके से तैयार किया है.

27 नवंबर की सुबह कार्यक्रम का होगा आयोजनः इल संबंध में बीएसएल के जनसंपर्क अधिकारी मणिकांत धान ने कहा कि बोकारो में यह कार्यक्रम कार्निवल के स्वरूप में नजर आएगा. 27 नवंबर की सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक महात्मा गांधी चौक से बोकारो मॉल तक एक ओर की सड़क को ब्लाॅक किया जाएगा. इस सड़क पर कर्मचारी, अधिकारी, विभिन्न सामाजिक लोग, संगठन के लोग और विद्यालयों के विद्यार्थी योग और जागिंग का आनंद लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.