ETV Bharat / state

बोकारो स्टील प्लांट के सामने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज, महिलाओं ने अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप - Bokaro Latest News in Hindi

बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस की ट्रेनिंग के बाद भी नियोजन न करने का आरोप लगाकर 17 दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों पर फोर्स ने लाठीचार्ज कर दिया. आंदोलनकारियों का आरोप है कि धरने पर बैठी महिलाओं से अभद्रता की गई. उनका बाल पकड़ कर खींचा गया और उन्हें लात से मारा गया. हालांकि, पुलिस इस लाठीचार्ज से इनकार कर रही है.

Lathi charge on agitators
Lathi charge on agitators
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 3:12 PM IST

बोकारो: स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष लगातार 17 दिनों से सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसफ की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस टीम ने आंदोलनकारियों को जबरन गाड़ियों में बैठाया और उन्हें थाने ले गई. आंदोलन कर रहे विस्थापित बेरोजगार युवा बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अप्रेंटिस कराए जाने के बाद भी 2 साल तक नियोजन नहीं करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सली कांड के आरोपी के समर्थन में धरना, रिहाई की मांग

क्या कहते हैं सिटी थाना प्रभारी: संघ के सदस्यों ने बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के तीन गेट को जाम करने की घोषणा की थी. इसी को लेकर वे लोग मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद बोकारो स्टील के सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं और पुरुषों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान आंदोलनकारी महिलाएं चोटिल भी हो गईं. हालांकि, सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर रोड जाम कर रहे थे. इसी कारण बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटाते हुए थाने ले जाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

महिलाओं को लात से मारने का आरोप: बताया जा रहा है कि जब आंदोलकारियों को पकड़ कर सीआईएसएफ की गाड़ी में बैठाकर कैंप जेल ले जाया जा रहा था तब, उन आंदोलनकारियों को खाने के लिए बिस्किट दिया गया था जो एक्सपायर हो चुके थे. वहीं, धरने पर बैठी लड़कियों और महिलाओं ने सीआईएसएफ महिला बल पर उनको बाल से पकड़कर लाने और लात से मारने का आरोप लगाया है. सभी आंदोलनकारियों को फिलहाल धरनास्थल से उठाकर सेक्टर 4 स्थित स्टेडियम में बने कैंप जेल में भेज दिया गया है.

बोकारो: स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष लगातार 17 दिनों से सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसफ की ओर से लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस टीम ने आंदोलनकारियों को जबरन गाड़ियों में बैठाया और उन्हें थाने ले गई. आंदोलन कर रहे विस्थापित बेरोजगार युवा बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अप्रेंटिस कराए जाने के बाद भी 2 साल तक नियोजन नहीं करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सली कांड के आरोपी के समर्थन में धरना, रिहाई की मांग

क्या कहते हैं सिटी थाना प्रभारी: संघ के सदस्यों ने बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के तीन गेट को जाम करने की घोषणा की थी. इसी को लेकर वे लोग मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद बोकारो स्टील के सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं और पुरुषों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान आंदोलनकारी महिलाएं चोटिल भी हो गईं. हालांकि, सिटी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर रोड जाम कर रहे थे. इसी कारण बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटाते हुए थाने ले जाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

महिलाओं को लात से मारने का आरोप: बताया जा रहा है कि जब आंदोलकारियों को पकड़ कर सीआईएसएफ की गाड़ी में बैठाकर कैंप जेल ले जाया जा रहा था तब, उन आंदोलनकारियों को खाने के लिए बिस्किट दिया गया था जो एक्सपायर हो चुके थे. वहीं, धरने पर बैठी लड़कियों और महिलाओं ने सीआईएसएफ महिला बल पर उनको बाल से पकड़कर लाने और लात से मारने का आरोप लगाया है. सभी आंदोलनकारियों को फिलहाल धरनास्थल से उठाकर सेक्टर 4 स्थित स्टेडियम में बने कैंप जेल में भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.