बोकारो: जिले में औद्योगिक क्षेत्र बालीडीह स्थित पाटिल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (नवनिर्मित) कारखाना के मुख्य गेट को स्थानीय रैयतों ने नियोजन की मांग को लेकर जाम कर दिया. अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
टाइगर फोर्स के युवा नेता अविनाश सिंह के नेतृत्व में रैयत महिला और पुरुष धरना में शामिल हुए हैं. आंदोलन के दौरान कारखाने का काम प्रभावित रहा. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग हैं, कह रहे हैं कि प्रबंधन ठगने का काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-लापरवाही: दो थानों के विवाद, घंटों नदी में पड़ा रहा शव
रैयतों को नियोजन देने का आश्वासन
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अविनाश सिंह ने कहा कि प्रबंधन की तरफ से 25 रैयतों को नियोजन देने का आश्वासन फरवरी माह में ही दिया गया था. लेकिन आज तक नियोजन देने में टाल मटोल किया जा रहा है. प्रबंधन रैयतों को बार-बार बरगला रहा है. कभी कॉन्ट्रैक्ट लेबर के तौर पर रखने की बात कही जाती है, तो कभी ट्रेनिंग में भेजने का भरोसा दिलाया जाता है. ऐसे में रैयत मजबूर होकर आंदोलन को बाध्य हुए. साथ ही प्रबंधन से मांग करते हैं कि हमारी भावना और स्थिति को समझते हुए अपना वचन निभाने का काम करे. प्रबंधन बिना टालमटोल के पहले ज्वाइनिंग लेटर दे नहीं तो लड़ाई और भी जोरदार तरीका से लड़ने को तैयार हैं.