ETV Bharat / state

बोकारो के कृष्णा नर्सिंग होम फायरिंग केस में तीन गिरफ्तार, रंगदारी के लिए आरोपियों ने फैलाई थी दहशत - Krishna Nursing Home Bokaro

कृष्णा नर्सिंग होम बोकारो रंगदारी केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बोकारो एसपी ने बताया कि आरोपियों ने रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के लिए बोकारो के अस्पताल में फायरिंग की थी.

krishna-nursing-home-bokaro-firing-case-for-extortion
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 1:14 PM IST

बोकारोः कृष्णा नर्सिंग होम बोकारो रंगदारी केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार, वारदात में प्रयुक्त बाइक और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दो आरोपियों कौशल बिहारी और विक्की राम ने अस्पताल संचालकों से रंगदारी वसूलने और डर फैलाने के लिए कृष्णा नर्सिंग होम में फायरिंग की थी. एसपी झा ने बताया कि कौशल को आर्म सप्लाई करने वाले पिंटू बरनवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी! सीआईडी ने दर्ज कराया केस

शुक्रवार को बोकारो एसपी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बुधवार शाम कौशल बिहारी अपने दोस्त विक्की राम के साथ कृष्णा नर्सिंग होम पहुंचा था. यहां रंगदारी मांगी और कौशल बिहारी ने रंगदारी नहीं मिलने पर दहशत फैलाने के लिए अस्पताल के काउंटर में बैठे अस्पतालकर्मी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद अस्पताल संचालक ने कौशल बिहारी के खिलाफ रंगदारी मांगने और नहीं देने पर अस्पताल में फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था.

एसआईटी का गठन

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी सिटी की अगुवाई में एक एसआईटी गठित की थी. एसपी ने बताया कि इस टीम ने कौशल बिहारी और विक्की राम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर कौशल बिहारी ने बताया कि दोनों माराफारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिंटू बरनवाल ने इन लोगों को हथियार उपलब्ध कराया था, वह हथियार सप्लायर भी है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार कौशल बिहारी और विक्की राम के पास से एक-एक पिस्टल बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर


पुलिस ने सूचना पर पिंटू बरनवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पिंटू के पास से एक रिवाल्वर भी मिला है. अस्पताल में फायरिंग के दौरान उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियों के पास से दो एंड्राएड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस कर रही इस मामले की जांच

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि कौशल बिहारी द्वारा अस्पताल संचालकों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं मिलने पर इस तरह की घटना को अस्पताल संचालकों में खौफ पैदा करने के लिए अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि कितने अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगी गई है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. एसपी ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.

बोकारोः कृष्णा नर्सिंग होम बोकारो रंगदारी केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार, वारदात में प्रयुक्त बाइक और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दो आरोपियों कौशल बिहारी और विक्की राम ने अस्पताल संचालकों से रंगदारी वसूलने और डर फैलाने के लिए कृष्णा नर्सिंग होम में फायरिंग की थी. एसपी झा ने बताया कि कौशल को आर्म सप्लाई करने वाले पिंटू बरनवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी! सीआईडी ने दर्ज कराया केस

शुक्रवार को बोकारो एसपी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बुधवार शाम कौशल बिहारी अपने दोस्त विक्की राम के साथ कृष्णा नर्सिंग होम पहुंचा था. यहां रंगदारी मांगी और कौशल बिहारी ने रंगदारी नहीं मिलने पर दहशत फैलाने के लिए अस्पताल के काउंटर में बैठे अस्पतालकर्मी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद अस्पताल संचालक ने कौशल बिहारी के खिलाफ रंगदारी मांगने और नहीं देने पर अस्पताल में फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था.

एसआईटी का गठन

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी सिटी की अगुवाई में एक एसआईटी गठित की थी. एसपी ने बताया कि इस टीम ने कौशल बिहारी और विक्की राम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर कौशल बिहारी ने बताया कि दोनों माराफारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिंटू बरनवाल ने इन लोगों को हथियार उपलब्ध कराया था, वह हथियार सप्लायर भी है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार कौशल बिहारी और विक्की राम के पास से एक-एक पिस्टल बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर


पुलिस ने सूचना पर पिंटू बरनवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पिंटू के पास से एक रिवाल्वर भी मिला है. अस्पताल में फायरिंग के दौरान उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियों के पास से दो एंड्राएड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस कर रही इस मामले की जांच

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि कौशल बिहारी द्वारा अस्पताल संचालकों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं मिलने पर इस तरह की घटना को अस्पताल संचालकों में खौफ पैदा करने के लिए अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि कितने अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगी गई है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. एसपी ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.