ETV Bharat / state

बोकारो: राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जेवीएम का अनोखा प्रदर्शन - झारखंड न्यूज

बोकारो में जेवीएम नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी नेता और कार्यकर्ता अपने शरीर पर पेड़-पौधे टांगे हुए थे. इस दौरान जेवीएम नेता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग भी किया.

जेवीएम का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:02 PM IST


बोकारोः जिले में बुधवार को जेवीएम के नेताओं का जंगली अवतार दिखा. यहां जेवीएम नेता शरीर पर जंगल टांग कर प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जानवरों के मुखौटे भी लगा रखा था. बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एजीएम की कथित पिटाई पर राजनीति शुरू हो गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- विधायक बिरंची नारायण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- आज भी गोडसे की विचारधारा है जिंदा

जेवीएम ने कहा बोकारो में जंगलराज है और यह बताने के लिए खुद जंगल लेकर सड़क पर उतरे हैं. जेवीएम नेता प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ जंगली अवतार में सिटी सेंटर पहुंचे. इस दौरान प्रकाश सिंह और उनके समर्थकों ने अपने शरीर और पेड़ों की डालियां लटका रखी थी. उनके समर्थकों ने अलग-अलग जानवरों के मुखौटे भी पहने थे.


बोकारोः जिले में बुधवार को जेवीएम के नेताओं का जंगली अवतार दिखा. यहां जेवीएम नेता शरीर पर जंगल टांग कर प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जानवरों के मुखौटे भी लगा रखा था. बोकारो विधायक बिरंची नारायण द्वारा बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एजीएम की कथित पिटाई पर राजनीति शुरू हो गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- विधायक बिरंची नारायण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- आज भी गोडसे की विचारधारा है जिंदा

जेवीएम ने कहा बोकारो में जंगलराज है और यह बताने के लिए खुद जंगल लेकर सड़क पर उतरे हैं. जेवीएम नेता प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ जंगली अवतार में सिटी सेंटर पहुंचे. इस दौरान प्रकाश सिंह और उनके समर्थकों ने अपने शरीर और पेड़ों की डालियां लटका रखी थी. उनके समर्थकों ने अलग-अलग जानवरों के मुखौटे भी पहने थे.

Intro:बोकारो में आज जेवीएम के नेताओं का जंगली अवतार दिखा। यहां जेवीएम नेता शरीर पर जंगल टांग कर प्रदर्शन करने निकले। इस दौरान जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जानवरों के मुखोटे भी लगा रखे थे।


Body:बोकारो विधायक बिरंचि नारायण के द्वारा बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एजीएम की कथित पिटाई पर राजनीति शुरू हो गई है। बोकारो में आज जेबीएम ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। जेवीएम ने कहा बोकारो में जंगलराज है। और यह बताने के लिए खुद जंगल लेकर सड़क पर उतर गए। जेवीएम नेता प्रकाश सिंह अपने समर्थकों के साथ जंगली अवतार में सिटी सेंटर पहुंचे। इस दौरान प्रकाश सिंह और उनके समर्थकों ने अपने शरीर और पेड़ों की डालियां लटका रखी थी। साथ ही उनके समर्थकों ने अलग-अलग जानवरों के मुखोटे भी पहने थे।


Conclusion:प्रकाश सिंह और उनके समर्थक बोकारो विधायक बिरंचि नारायण और झारखंड सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस मौके पर प्रकाश सिंह ने कहा कि की बोकारो में जंगलराज है। जिस तरह से विधायक खुलेआम गुंडई कर रहे हैं। अधिकारियों को दौरा दौरा कर पीट रहे हैं। ऐसे में सरकार को यहां जंगलराज घोषित कर देनी चाहिए। और पुलिस प्रशासन एसपी, डीसी को शहर से हटा देनी चाहिए। उन्होंने कहा विधायक की गुंडई आगे नहीं चलने देंगे ।एक ओर जहां प्रकाश सिंह जंगल राज की बात कर रहे थे ।वहीं दूसरी ओर उन्होंने विधायक के लिए अपशब्द का प्रयोग किया। और उनके हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दी।

प्रकाश सिंह, जेवीएम नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.