बेरमो,बोकारो: कोयलांचल के फुसरो नगर परिषद में नगर अध्यक्ष राकेश सिंह का पुतला दहन किया. यह पुचला दहन योजनाओं का गलत जगह निर्माण करने और बाहरी ठेकेदारों को काम देने के विरोध में झामुमो के नगर समिति अध्यक्ष मदन कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया.
बोकारो नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मदन महतो ने कहा कि नगर अध्यक्ष बाहरी ठेकेदारों को काम दे रहे हैं, जिससे कमीशन खोरी तेजी से चल रहा है, साथ ही नगर परिषद के छोटे ठेकेदारों को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद अपने लोगों को ठेका नहीं दे रहे है, जिसके विरोध में उनलोगों ने नगर परिषद के खिलाफ पुतला दहन किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः कोरोना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में अवकाश घोषित, 27 जुलाई-6 अगस्त तक छुट्टी
मौके पर बोकारो जिला स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष गोलू खान, नगर उपाध्यक्ष अनिल रजवार, सूरज गिरी, पंकज आदर्श, नगर सचिव दीपक महतो, नीनी उराव, राजकुमार करमाली, अमित झा, राजेश पवन मंडल, टेक नारायण महतो, महेंद्र महतो, विनोद सिंह, गुलाब खान, साजिद अनवर, शंकर मिश्रा, मुन्नालाल, संजय महतो, विजय सिंह, सत्यदेव लहरी, नंदलाल, अविनाश करमाली, सोनू कश्यप, छोटू भैया, चंद्रकांत कश्यप, बबलू खान, अमित विश्वकर्मा और संजय कुमार मौजूद थे.