बोकारो: झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के पुस्तकालयों से संबंधित समीक्षा की. समिति के अध्यक्ष व जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने पुस्तकालय की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द पुस्तकालय निर्माण की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.
पुस्तकालय की स्थिति काफी दयनीय
डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि बोकारो जैसे बौद्धिक जिले में पुस्तकालय की स्थिति काफी दयनीय है. उन्होंने बताया कि बोकारो में एक पुस्तकालय है, जिसकी स्थिति काफी दयनीय है. उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय के लिए जो राशि आवंटित की गई थी. उसको सही दिशा में खर्च नहीं करते हुए दूसरी तरफ खर्च करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बोकारो में एक बेहतर पुस्तकालय बनाने के लिए उपायुक्त से जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का उद्देश्य सिर्फ भवन बनाना नहीं है. उसमें पढ़ने के लिए किताबों की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-घुसपैठिये किसानों के चेहरे को बदनाम करने की रच रहे हैं साजिश: दीपक प्रकाश
बनाए जा रहे 40 पुस्तकालय
डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा जो साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता था. आज वहां बेहतर पुस्तकालय के लिए भी जाना जाने लगा है. उन्होंने बताया कि जामताड़ा में 40 पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं और उसमें उनकी तरफ से अपनी मद से किताबों की भी आपूर्ति कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि वे इसके अध्यक्ष बने है तो झारखंड में पुस्तकालय की स्थिति आने वाले दिन में बेहतर होगी.