चंदनकियारी/बोकारो: जल शक्ति अभियान के तहत चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया उच्च विद्यालय में सांसद पशुपति नाथ सिंह और सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में सैकड़ों पौधे लगाए गए.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जगह-जगह पर पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं. सांसद ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील भी की.
आगे उन्होंने कहा कि हर मानव को कम से कम एक वृक्ष लगाना जरूरी है. पर्यावरण को बचाए रखना मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य है, वृक्षारोपण और जल संचय से ही जल स्तर बचाया जा सकता है. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष लोकेश साहनी, सांसद प्रतिनिधि निमाई लाल माहथा, बोरियाडीह पंचायत के मुखिया देवाशिष सिंह, विभाष महतो, ब्यमकेश सिंह चौधरी, चंचल सिंह मौजूद थे.