चंदनकियारी, बोकारो: तलगड़िया के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रैयत मजदूर यूनियन संघ का लगातार दूसरे दिन भी रोजगार और नियोजन को लेकर धरना जारी रहा. उनका कहना है कि सेल प्रबंधन ने 10 दिन के अंदर रोजगार को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी निर्णय नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें-MGM कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, स्टूडेंट्स से मुलाकात कर समस्याओं से हुए अवगत
क्या है रैयत मजदूरों का कहना
रैयत मजदूरों का कहना है कि हम लगातार 2016 से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और प्रबंधक किसी ने अभी तक नहीं हमारी मांग नहीं सुनी है. इस बार हम कोल ब्लॉक के अंदर अपने जमीन पर धरना देकर बैठे हुए हैं और जब तक जमीन देने वाले को नौकरी नहीं मिलती है तब तक हम अपने जमीन से नहीं उठेंगे और न ही कोई हमको अपनी जमीन से कोई उठा सकता है.
10 दिन के अंदर होगी उचित कार्रवाई
पर्वतपुर कोल ब्लॉक प्रबंधन के समक्ष नियोजन की मांगों को लेकर जब रैयत मजदूरों ने धरना दिया था. तब रैयत मजदूरों को आश्वासन दिया गया था कि सेल प्रबंधन 10 दिन के अंदर रोजगार और नियोजन को लेकर उचित कार्रवाई करेगी. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पर्वतपुर कोल ब्लॉक सेल प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है. जिसके कारण सभी रैयतों में असंतोष है और समस्या का समाधान होने तक वे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे.