बोकारो: दुर्घटना में मरने वाले के मजदूरों के आश्रितों को केंद्र सरकार की ओर से दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा. इसके लिए उन्हें ई श्रम पोर्टल पर निबंधन कराना होगा. यह जानकारी श्रम अधीक्षक बोकारो प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. साथ ही कहा कि वैसे श्रमिक जिनका निबंधन ई श्रम पोर्टल पर 31 मार्च 2022 से पहले किया गया है, उन्हें इसका लाभ दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में गिरकर मजदूर की मौत, मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत: योजना का लाभ लेने के लिए ई- श्रम कार्ड, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बैंक खाता व सदस्यता प्रमाण पत्र देना होगा. इसके बाद ही दुर्घटना में मरने वाले के आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा.
अनुश्रवण समिति का हुआ गठन: आश्रितों को लाभ देने के लिए जिला में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. समिति में डीसी अध्यक्ष होंगे. इनके अलावा एसपी सदस्य, डीडीसी विशेष आमंत्रित सदस्य, अपर समाहर्ता सदस्य सचिव, श्रम निरीक्षक व श्रम अधीक्षक सदस्य व सिविल सर्जन सदस्य होंगे. जिला स्तर पर प्राप्त आवेदन स्वीकार करने व जांच की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता निभायेंगे.
प्रदेश में पांचवें स्थान पर है बोकारो: बोकारो जिले में 6,75,000 कामगारों का निबंधन कराने का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें 5,62,415 का निबंधन हो चुका है. यानी लक्ष्य का 83.32 प्रतिशत हासिल किया गया है. बोकारो अभी भी तय लक्ष्य से लगभग 16 प्रतिशत कम है. निबंधन के मामले में बोकारो जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर है. अभी पहले स्थान पर गिरिडीह, दूसरे स्थान पर रांची, तीसरे स्थान पर पलामू व चौथे स्थान पर धनबाद है. पूरे झारखंड में 92,51,944 कामगार का निबंधन हुआ है.