ETV Bharat / state

बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, भारी संख्या में पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह - Jharkhand news

बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है. बहाली में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है.

Home Guard reinstatement process
Home Guard reinstatement process
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 6:11 PM IST

बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू

बोकारो: जिले में शुक्रवार से होमगार्ड जवानों की बहाली शुरू की गई है. बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में जरीडीह प्रखंड के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. सभी प्रखंड के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों के आकलन में जुटी सरकार, पहले से सृजित 4401 में 3712 पोस्ट हैं खाली

बोकारो में हुए होमगार्ड की बहाली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. इस बहाली प्रक्रिया में महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए. यहां वे कई तरह के प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिसमें पास होने के बाद उन्हें होमगार्ड में बहाल किया जाएगा.

होमगार्ड की बहाली में बोकारो जिले में मैराथन दौड़ में इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जा सके. शुक्रवार को हुए मैराथन में डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक निगरानी में की गई. इसके अलावा पूरी निगरानी के लिए चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.

दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को चिप लगा हुआ नंबर अलॉट किया जा रहा है, दौड़ के दौरान प्रतिभागी चार जगह से गुजरते हैं जहां सेंसर लगा हुआ है. इस सेंसर से उनकी टाइमिंग रिकार्ड की जा रही है. बहाली को लेकर डीसी और एसपी ने कहा कि इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. इसके अलावा पूरी सावधानी और निष्पक्ष रूप से होमगार्ड में युवाओं की नियुक्ति की जा रही है.

बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू

बोकारो: जिले में शुक्रवार से होमगार्ड जवानों की बहाली शुरू की गई है. बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में जरीडीह प्रखंड के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. सभी प्रखंड के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों के आकलन में जुटी सरकार, पहले से सृजित 4401 में 3712 पोस्ट हैं खाली

बोकारो में हुए होमगार्ड की बहाली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. इस बहाली प्रक्रिया में महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए. यहां वे कई तरह के प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिसमें पास होने के बाद उन्हें होमगार्ड में बहाल किया जाएगा.

होमगार्ड की बहाली में बोकारो जिले में मैराथन दौड़ में इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जा सके. शुक्रवार को हुए मैराथन में डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक निगरानी में की गई. इसके अलावा पूरी निगरानी के लिए चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.

दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को चिप लगा हुआ नंबर अलॉट किया जा रहा है, दौड़ के दौरान प्रतिभागी चार जगह से गुजरते हैं जहां सेंसर लगा हुआ है. इस सेंसर से उनकी टाइमिंग रिकार्ड की जा रही है. बहाली को लेकर डीसी और एसपी ने कहा कि इस प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो. इसके अलावा पूरी सावधानी और निष्पक्ष रूप से होमगार्ड में युवाओं की नियुक्ति की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.