बोकारोः जिले में गोमिया प्रखंड के ललपनिया थाना क्षेत्र स्थित छरछारिया झरना के पास स्थित मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों के द्वारा विखंडित किया गया. प्रतिमा की तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके के हिंदू संगठनों में उबाल है. इसको लेकर उन्होंने शहर में विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में असामाजिक तत्वों की करतूत, छरछरिया शिव मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, विरोध में सड़क जाम
बोकारो में मूर्ति क्षतिग्रस्त को लेकर रविवार को हिंदू संगठन के लोगों ने ललपनिया गोमिया मुख्य मार्ग को जाम करते हुए टायर जलाकर विरोध किया. बोकारो में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मौके पर की गई. बेरमो एसडीएम और एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. मंदिर कमेटी की लिखित शिकायत पर प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने रोड से जाम हटाया.
ललपनिया में लुगू पहाड़ को बचाने और आदिवासियों के सबसे बड़े धर्मस्थल की अस्तित्व को बचाने को लेकर रविवार को आदिवासियों का जनाक्रोश महाजुटान कार्यक्रम निर्धारित था. इसके बाद आदिवासी समाज के लोग भी पारंपरिक वेशभूषा और हथियार के साथ मौके पर पहुंच गए, इससे मामला तनावपूर्ण होने लगा. यहां पहुंचे झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. हीरालाल मांझी ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताई है और कहा कि यह एक बड़ी साजिश है. प्रशासन इस पर अपनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बेरमो एसडीओ ओर एसडीपीओ ने कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि किसी की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है.