ETV Bharat / state

हजारीबाग की पूर्व विधायक और समाजवादी नेता रानी डे का निधन, शोक की लहर - पूर्व विधायक रानी डे जेल भी गईं थीं

Hazaribag former MLA Rani dey passes away. फायर ब्रांड समाजवादी नेता और हजारीबाग की पूर्व विधायक रानी डे का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. उनका दिवंगत रानी डे का अंतिम संस्कार बोकारो में किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-December-2023/exmla_08122023132030_0812f_1702021830_1074.jpg
Hazaribag Former MLA Rani Dey Passes Away
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 3:29 PM IST

बोकारोः हजारीबाग की पूर्व विधायक सह समाजवादी नेता रानी डे का 85 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम 4 बजे रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास स्थान न्यू एरिया में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर राजनीति से जुड़े कई लोग रांची पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बोकारो जिले के गोमिया के साडम में दोपहर 04 बजे संपन्न होगा. दामोदर नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें राजनीति से जुड़े लोग और समाजवादी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उनके निधन की खबर सुनकर बोकारो में शोक की लहर है.

कई महीनों से रानी डे थीं बीमार: संयुक्त बिहार की फायर ब्रांड समाजवादी नेता रानी डे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. रांची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार रानी डे 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुई थीं. अपने राजनीतिक सफर में रानी डे जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, डॉ राममनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह, जॉर्ज फर्नांडीज, रामविलास पासवान, राजनारायण, मधु लिमये सहित अन्य प्रमुख सोशलिस्ट नेताओं से जुड़ी रही थीं और उनके साथ मिलकर काफी काम किया था.

जेपी आंदोलन में रानी डे गईं थी जेल: जेपी आंदोलन में पूर्व विधायक रानी डे जेल भी गईं थीं. जबकि रानी डे के पति हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता बैंकुठ नाथ डे का संपर्क डॉ राममनोहर लोहिया से रहा है. जब डॉ लोहिया की गिरफ्तारी हुई और उन्हें हजारीबाग जेल में रखा गया था तो बैंकुठ नाथ डे ने उनकी काफी मदद की थी. साथ ही रानी डे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेती थीं.

ये भी पढ़ें-

बोकारोः हजारीबाग की पूर्व विधायक सह समाजवादी नेता रानी डे का 85 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम 4 बजे रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास स्थान न्यू एरिया में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर राजनीति से जुड़े कई लोग रांची पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बोकारो जिले के गोमिया के साडम में दोपहर 04 बजे संपन्न होगा. दामोदर नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें राजनीति से जुड़े लोग और समाजवादी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उनके निधन की खबर सुनकर बोकारो में शोक की लहर है.

कई महीनों से रानी डे थीं बीमार: संयुक्त बिहार की फायर ब्रांड समाजवादी नेता रानी डे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. रांची के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार रानी डे 1977 के चुनाव में जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुई थीं. अपने राजनीतिक सफर में रानी डे जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, डॉ राममनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह, जॉर्ज फर्नांडीज, रामविलास पासवान, राजनारायण, मधु लिमये सहित अन्य प्रमुख सोशलिस्ट नेताओं से जुड़ी रही थीं और उनके साथ मिलकर काफी काम किया था.

जेपी आंदोलन में रानी डे गईं थी जेल: जेपी आंदोलन में पूर्व विधायक रानी डे जेल भी गईं थीं. जबकि रानी डे के पति हजारीबाग के वरिष्ठ अधिवक्ता बैंकुठ नाथ डे का संपर्क डॉ राममनोहर लोहिया से रहा है. जब डॉ लोहिया की गिरफ्तारी हुई और उन्हें हजारीबाग जेल में रखा गया था तो बैंकुठ नाथ डे ने उनकी काफी मदद की थी. साथ ही रानी डे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेती थीं.

ये भी पढ़ें-

बच्चों के बीच शिक्षक बनकर पहुंचे बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, छात्रों को पढ़ाई केमिस्ट्री

बोकारो से मजदूरी करने गए युवक की मुंबई में हुई मौत, घर में पसरा मातम

बोकारो में गला रेतकर युवक की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.