गया: बिहार के गया में नेशनल हाईवे 2 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के आमस थाना अंतर्गत महापुर के समीप नेशनल हाईवे 2 पर असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में इनोवा कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत
मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों की जुटी भीड़ : इधर, घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. टक्कर के बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और आमस पुलिस के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में भर्ती करवाया गया. वहां के चिकत्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, किंतु स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया.
"सड़क हादसे में इनोवा कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक झारखंड के बोकारो के रहने वाले थे. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुल की रेलिंग से भीषण रूप से टकराने के कारण यह हादसा हुआ." -अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष, आमस
बोकारो जिला के रहने वाले थे दोनों मृतक : मृतक की पहचान झारखण्ड के बोकारो जिला के रहने वाले 38 वर्षीय राकेश कुमार व 10 वर्षीय अनमोल कुमार के रूप में की गई है वहीं, घायल हुए लोगों की पहचान 45 वर्षीय जसवंत कुमार, 48 वर्षीय बलवंत कुमार और 45 वर्षीय रेखा देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.