बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय की ओर से बिरखाम स्थित गुवाई नदी किनारे नमामि गंगे योजना के तहत भव्य गंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. यहां मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने लोगों से कहा कि अंतराष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसके तहत हमें जलस्रोतों की सुरक्षा और संरक्षा की शपथ लेने के लिए लिए शपथ लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-नन्हें साइंटिस्ट...सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाया सेंसर बेल्ट, छेड़खानी रोकने में करेगा मदद
प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद के संचय के लिए हमें जागरूक रहना होगा. नहीं तो आने वाले दिनों में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत हमें नदी, जोड़ियां, कूप आदि जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का भी शपथ लेने की आवश्यकता है. साथ ही नदियों में नहाते वक्त साबुन का उपयोग नहीं करना चाहिए. ताकि इन जलस्रोतों का पानी प्रदूषित न हो. इस मौके पर उपस्थित सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी को जल संचयन के लिए शपथ ग्रहण कराया. वहीं कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. बाद में नमामि गंगे योजना के तहत उच्च विद्यालय चंदनकियारी में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शाम को संध्या आरती का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता नीलेश मुर्मू, प्रमुख हसिरता राजवार, पशुपालन पदाधिकारी के के चौधरी, जेई मेघलाल महतो, बीपीओ दीपक कुमार, विश्वजीत प्रकाश, अजय राजवार, कयूम अंसारी, प्रभाकर सिंह समेत अन्य लोग थे. कार्यक्रम का संचालन साधु चरण रवानी ने किया.