बोकारो: जिले में मंगलवार को एक परिचित ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना चास के राणा प्रताप नगर इलाके की है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: गजब है इस ITI कॉलेज की कहानी! न होती है पढ़ाई, न लगती है क्लास, फिर भी अच्छे अंक से पास होते हैं बच्चे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल मनोज कुमार चौधरी अपने परिचित शिबू के साथ घर में गए. कमरे में थोड़ी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद अचानक शिबू ने चाकू से मनोज पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है और सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी की पहचान की गई है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.