ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टक्कर मामले की जांच शुरू, रेलवे ने किया चार सदस्यीय समिति का गठन - railway team in boakro

बोकारो में भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से ट्रैक्टर के टकराने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे ने इसके लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. अधिकारी घटनास्थल की जांच कर चुके हैं.

railway investigation in bokaro
railway investigation in bokaro
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:14 PM IST

बोकारो: जिले के भोजुडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकराने की घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. इस घटना की पूरी जांच करने और रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. चार सदस्यीय समिति में रेलवे कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी शामिल हैं. आद्रा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों की टीम घटनास्थल की जांच कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: राजधानी एक्सप्रेस में फंस गया था ट्रैक्टर, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सैकड़ों जान

इस मामले में रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन के अलावा क्षेत्र के रेलवे यातायात निरीक्षक के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है. जांच में प्रथमदृष्टया घटना मानवीय त्रुटि के रूप में सामने आई है. गेटमैन अजय बाउरी फाटकों के बीच फंसे ट्रैक्टर को देखने से चूक गए थे. हालांकि घटना के बाद गेटमैन अजय बाउरी का अल्कोहल टेस्ट भी कराया गया था, जो नेगेटिव आया है. रेलवे ट्रैक्टर चालक का भी पता लगा रही है, जो घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया था. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से मालिक का नाम, पता आदि जानने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का है.

गार्डन रिच में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय आगरा रेल डिवीजन द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी. डीआरएम मनीष कुमार ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. यह क्षेत्र दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के अंतर्गत आता है.

क्या थी घटना: दरअसल, बीते मंगलवार की शाम भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाली थी कि तभी एक ट्रैक्टर सहित क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन आने की सूचना हो गई. गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया. जिससे ट्रैक्टर दोनों फाटकों के बीच फंस गया. तभी ट्रेन आ गई, जिसके कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन से सट गई. ट्रेन के चालक ने सावधानी बरतते हुए ट्रेन को रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

बोकारो: जिले के भोजुडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकराने की घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. इस घटना की पूरी जांच करने और रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. चार सदस्यीय समिति में रेलवे कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी शामिल हैं. आद्रा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों की टीम घटनास्थल की जांच कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: राजधानी एक्सप्रेस में फंस गया था ट्रैक्टर, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सैकड़ों जान

इस मामले में रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन के अलावा क्षेत्र के रेलवे यातायात निरीक्षक के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है. जांच में प्रथमदृष्टया घटना मानवीय त्रुटि के रूप में सामने आई है. गेटमैन अजय बाउरी फाटकों के बीच फंसे ट्रैक्टर को देखने से चूक गए थे. हालांकि घटना के बाद गेटमैन अजय बाउरी का अल्कोहल टेस्ट भी कराया गया था, जो नेगेटिव आया है. रेलवे ट्रैक्टर चालक का भी पता लगा रही है, जो घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया था. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से मालिक का नाम, पता आदि जानने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का है.

गार्डन रिच में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय आगरा रेल डिवीजन द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी. डीआरएम मनीष कुमार ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. यह क्षेत्र दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के अंतर्गत आता है.

क्या थी घटना: दरअसल, बीते मंगलवार की शाम भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाली थी कि तभी एक ट्रैक्टर सहित क्रॉसिंग पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन आने की सूचना हो गई. गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया. जिससे ट्रैक्टर दोनों फाटकों के बीच फंस गया. तभी ट्रेन आ गई, जिसके कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन से सट गई. ट्रेन के चालक ने सावधानी बरतते हुए ट्रेन को रोक दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.