ETV Bharat / state

साइबर क्राइम के चार अपराधी गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लूटते थे पैसे - ईटीवी झारखंड न्यूज

पुलिस ने साइबर क्राइम के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. लोगों को झांसा देकर पैसे ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा करते थे.

चार ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 12:03 AM IST

बोकारो: जिले से अंतर्राज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने चास से गिरफ्तार किया. इस गिरोह ने पिछले 4 वर्षों में करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी की है. गिरोह के कुछ सदस्य देवघर के रहने वाले हैं और कुछ गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

चारों को गिरफ्तार करने के बाद बोकारो पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बोकारो एसपी पी मुरगन ने बताया कि चास आईसीआईसीआई बैंक ने पुलिस को सूचना दी थी, कि कर्नाटक राज्य पुलिस द्वारा सीज कराए गए खाता से पैसे निकासी के लिए कुछ लड़के बैंक में आए हुए हैं, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ं:- शराब नहीं देने पर तीन युवकों ने मिलकर की थी मनोरंजन महतो की हत्या, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के घर की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से कई कागजात बरामद हुए. पूछताछ में चारों ने कई खुलासे किए. पुलिस ने बताया कि ये चारों बैंक फ्रॉड के अपराध में भी संलिप्त हैं. एसपी पी मुरगन ने बताया कि ये लोग गलत नाम और पता देकर पेटीएम कार्ड और बैंक खाता खुलवाते थे. उसके बाद बैंककर्मी बनकर ग्राहकों को झांसा देकर सीवीवी नंबर लेकर उसके खाते से पैसे निकालते थे.

स्टूडेंट बनकर रहते थे ठग
यह सभी ठग बोकारो में स्टूडेंट बन कर रह रहे थे. इन लोगों ने कॉलेज में अपना एडमिशन भी करा रखा था, लेकिन पढ़ाई की आड़ में ये लोग साइबर क्राइम का धंधा कर रहे थे.


गिरफ्तार आरोपी के नाम
इस मामले में पुलिस ने देवघर जिला के रहने वाले अनिल कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने गिरिडीह के जितेंद्र कुमार यादव और दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 4 बाइक, 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 19 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 9 चेकबुक और 52 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

बोकारो: जिले से अंतर्राज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने चास से गिरफ्तार किया. इस गिरोह ने पिछले 4 वर्षों में करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी की है. गिरोह के कुछ सदस्य देवघर के रहने वाले हैं और कुछ गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

चारों को गिरफ्तार करने के बाद बोकारो पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बोकारो एसपी पी मुरगन ने बताया कि चास आईसीआईसीआई बैंक ने पुलिस को सूचना दी थी, कि कर्नाटक राज्य पुलिस द्वारा सीज कराए गए खाता से पैसे निकासी के लिए कुछ लड़के बैंक में आए हुए हैं, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ं:- शराब नहीं देने पर तीन युवकों ने मिलकर की थी मनोरंजन महतो की हत्या, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के घर की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से कई कागजात बरामद हुए. पूछताछ में चारों ने कई खुलासे किए. पुलिस ने बताया कि ये चारों बैंक फ्रॉड के अपराध में भी संलिप्त हैं. एसपी पी मुरगन ने बताया कि ये लोग गलत नाम और पता देकर पेटीएम कार्ड और बैंक खाता खुलवाते थे. उसके बाद बैंककर्मी बनकर ग्राहकों को झांसा देकर सीवीवी नंबर लेकर उसके खाते से पैसे निकालते थे.

स्टूडेंट बनकर रहते थे ठग
यह सभी ठग बोकारो में स्टूडेंट बन कर रह रहे थे. इन लोगों ने कॉलेज में अपना एडमिशन भी करा रखा था, लेकिन पढ़ाई की आड़ में ये लोग साइबर क्राइम का धंधा कर रहे थे.


गिरफ्तार आरोपी के नाम
इस मामले में पुलिस ने देवघर जिला के रहने वाले अनिल कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने गिरिडीह के जितेंद्र कुमार यादव और दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 4 बाइक, 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 19 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 9 चेकबुक और 52 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.

Intro:साइबर क्राइम के अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को करते थे फ़ोन और फिर खाते से गायब कर देते थे पैसा।


Body:बोकारो के अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के चार सदस्यों को बोकारो पुलिस ने चास से गिरफ्तार किया है इस गिरोह ने पिछले 4 वर्षों में करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी की है। ये ठग देवघर और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं। गिरोह ने किन किन राज्यों के बैंक ग्राहकों को अपना शिकार बनाया है इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। इस संबंध में बोकारो एसपी पी मुरगन म ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक चास ने पुलिस को सूचना दी थी कि कर्नाटक राज्य पुलिस द्वारा सीज कराए गए खाता से निकासी के लिए कुछ लड़के बैंक में आए हुए हैं। इसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने चार लड़कों को पकड़ा और उससे पूछताछ की और उसके घर की तलाशी ली तो पता चला कि चारों लड़के बैंक फ्रॉड के अपराध में संलिप्त हैं। और इन्होंने ढाई करोड रुपए की ठगी की है। पुलिस ने जब इनसे ठगी के तरीके के बारे में पूछा तो इन्होंने बताया कि गलत नाम व पता देकर ये लोग पेटीएम कार्ड और बैंक खाता खुलवा लेते थे। उसके बाद बैंक कर्मी बनकर ग्राहकों से यह कहते थे कि उनका एटीएम ब्लॉक होने वाला है। अगर एटीएम चालू करना है तो एटीएम कार्ड नंबर। एक्सपाइरी डेट, cuv नंबर देना होगा। उसके नंबरों के सहारे लोग ग्राहकों के बैंक से पेटीएम में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे ।


Conclusion:यह सभी ठग बोकारो में स्टूडेंट बंन कर ररह रहे थे। इन लोगों ने यहां कॉलेज में एडमिशन भी करा रखा था। लेकिन पढ़ाई की आड़ में ये युवक साइबरक्राइम का धंधा करते थे। इस मामले में पुलिस ने देवघर जिला के निवासी अनिल कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव, गिरिडीह के जितेंद्र कुमार यादव और दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 4 बाइक, 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल,5 पेटीएम कार्ड,19 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 9 चेकबुक और 52 हज़ार रुपये नगद बरामद किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.