बोकारो: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार बेरमो पहुंचे. जहां अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत 40 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से होगी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के बारे में कहा कि बाटुल क्षेत्र की जनता को जवाब दें कि कोविड-19 महामारी के दौर में जब देश में अफरा-तफरी का माहौल था. तब आप जनता के बीच से कहां गायब थे.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बेरमो उपचुनाव में योगेश्वर महतो बाटुल के नाम की घोषणा की गई. इसके बाद से ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित कुमार जयमंगल के आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार ने कहा कि सात महीनों तक जनता का हाल पूछने तक नहीं आए और अब सीधे चुनाव में वोट मांगने आएंगे. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में राजेंद्र बाबू खराब स्वास्थ्य के बीच अस्पताल की आईसीयू में रहते हुए लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा को तत्पर रहे. लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों के खाते में पैसे भेजने से लेकर क्षेत्र में लोगों तक खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग पहुंचाने का काम जयमंगल सिंह के माध्यम से जारी रहा. कहा कि राजेंद्र बाबू देश के कद्दावर नेता थे. उनका जाना कोयला उद्योग की बड़ा क्षति है. कुमार जयमंगल ने उनके साथ रह कर कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया है. राजनीतिक जिम्मेदारी के तहत मजदूरों, किसानों और आम लोगों की समस्याओं के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जयमंगल सिंह युवा हैं, वे बेरमो के लिए वरदान साबित होंगे.
हर एक समाज पर बोला हमला
केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने हर एक समाज पर हमला करने का कार्य किया. उतर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की की हत्या इसका उदाहरण है. देश में प्रतिदिन 90 से ज्यादा दुष्कर्म की घटना हो रही है. कांग्रेस की तरफ से 70 साल पूर्व मजदूर हित में बनाए गए कानून को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश के मजदूरों को बंधवा मजदूर बनाकर छोडे़गी.
इसे भी पढ़ें-बेरमो सीट पर भाजपा को योगेश्वर पर ही भरोसा, टिकट के घमासान में मृगांक-रवींद्र को पछाड़ा
आवासीय कार्यालय में दी जानकारी
ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को अपने पिता के समान बताया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को मैं अपने पिता के रूप में देखता हूं. मेरे पिता ने 50 सालों तक बेरमो के लोगों की सेवा करने का कार्य किया. जयमंगल सिंह ने कहा कि बेरमो की जनता को धर्म, जाति, बाहरी, भीतरी के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकता. मैं पूरे बेरमो को अपने परिवार के रूप में देखता हूं.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, झारखंड इंटक सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, प्रकाश जायसवाल, सीके ठाकुर, मनोज कुमार, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.