बोकारो: जिस प्रकार से संपूर्ण लॉकडाउन की खबरें आ रही हैं, ऐसे में लोग इसको लेकर जरूर खरीदारी करते नजर आने लगे हैं. लेकिन जिस प्रकार से एक साल पहले लोगों ने लॉकडाउन के पहले राशन समेत अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी कर घर में जमा कर रखा था. वैसा इस साल इस तरह के मामले देखने को नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़े- बोकारोः डॉक्टरों ने दिया मानवता का परिचय, कोरोना संक्रमित महिला का कराया प्रसव
लोगों ने लॉकडाउन को लेकर नहीं है डर
एक बार फिर कोरोना से लोगों के बीच दहशत है. देश में कोरोना के मामले 4 लाख के पार जा चुके हैं. झारखंड में भी आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं. इन सबके बीच ये भी आशंका जताई जा रही है कि राज्य या फिर देश में कभी भी संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे में लोग इसको लेकर जरूरत की चीजों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, पिछले साल जिस तरह की अफरा तफरी थी वह इस बार नहीं है.
बाजार में आम दिनों की तरह आवागमन
बाजार में ना सिर्फ आम दिनों की तरह ही लोगों का आवागमन है. बल्कि खाद्य सामग्री एंव अन्य सामानों के भाव पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा है.
लॉकडाउन नहीं, कोरोना को लेकर दहशत
भले ही लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच कोई डर नहीं है लेकिन दुकानदारों में कोरोना को लेकर दहशत जरूर है. यही वजह है कि बाजार समिति के अध्यक्ष चाहते हैं कि कुछ समय के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ताकी इस संक्रमण पर काबू पाया जा सके.