ETV Bharat / state

Firing in Bokaro: सर्जन डॉ इरफान को टारगेट कर पांच राउंड फायरिंग, बालबाल बचे डॉक्टर - बोकारो न्यूज

बोकारो में फायरिंग हुई है. शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर इरफान पर हमला (Firing on doctor in Bokaro) किया गया. उन्हें निशाना बनाते हुए पांच राउंड गोलियां चलाई गयीं. इस हमले में डॉक्टर की जान बच गयी. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया में शनिवार रात की ये घटना है.

Firing in Bokaro criminals attacked doctor Irfan Ansari
बोकारो
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:34 AM IST

बोकारोः जिला में डॉक्टर कर फायरिंग (Firing in Bokaro) हुई है. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया में शनिवार रात शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर इरफान पर जानलेवा हमला किया गया. चास मुस्कान अस्पताल से मकदूमपुर स्थित घर जाने के क्रम में बारी को-ऑपरेटिव तेतुलिया सीमा पर दो अपराधी ने डॉक्टर कर फायरिंग (attacked doctor Irfan Ansari) की. दोनों अपराधियों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाई, जो डॉक्टर के कार की कांच में फंसकर (Firing on doctor in Bokaro) रुक गई. जानलेवा हमले में डॉक्टर बिल्कुल सुरक्षित है. लेकिन इस घटना से डॉक्टर के परिजन दहशत में हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में अलग-अलग कांड में गोली लगने से दो लोग घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

अपराधियों के गोलीकांड की खबर पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलने के बाद उनके घर पर शुभचिंतकों का तांता लग गया. सेक्टर 12 पुलिस के साथ बीएस सिटी व बालीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी (criminals attacked doctor) हुई है. इघर एसपी के निर्देश पर जिला की सीमा को सील कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि वो लोगों की सेवा करते हैं, लोगों की जिंदगी बचाना उन्हें सेहतमंद बनाना उनका पेशा है. ऐसे में उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, किसी से उन्हें हाल के दिनों में कोई धमकी भी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह घटना उनके समझ से बाहर है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास निवास करने वाले लगभग लोगों को वह जानते हैं. गोली चलाने वाले दोनों युवक आसपास के क्षेत्र के नहीं हैं, अपराधी बाहर के हो सकते हैं. पुलिस घटना में जमीन से जुड़े मामलों को खंगालने में जुटी हुई है. क्योंकि डॉक्टर जिस इलाके में रहते हैं, वह जमीनी विवाद का इलाका है. इसके अलावा इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि एरिया आर्थिक अपराधियों के वर्चस्व वाला क्षेत्र है, जहां गैंगेस्टर व शूटरों का दबदबा लगातार बना रहता है.

बोकारोः जिला में डॉक्टर कर फायरिंग (Firing in Bokaro) हुई है. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया में शनिवार रात शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर इरफान पर जानलेवा हमला किया गया. चास मुस्कान अस्पताल से मकदूमपुर स्थित घर जाने के क्रम में बारी को-ऑपरेटिव तेतुलिया सीमा पर दो अपराधी ने डॉक्टर कर फायरिंग (attacked doctor Irfan Ansari) की. दोनों अपराधियों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाई, जो डॉक्टर के कार की कांच में फंसकर (Firing on doctor in Bokaro) रुक गई. जानलेवा हमले में डॉक्टर बिल्कुल सुरक्षित है. लेकिन इस घटना से डॉक्टर के परिजन दहशत में हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में अलग-अलग कांड में गोली लगने से दो लोग घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

अपराधियों के गोलीकांड की खबर पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलने के बाद उनके घर पर शुभचिंतकों का तांता लग गया. सेक्टर 12 पुलिस के साथ बीएस सिटी व बालीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी (criminals attacked doctor) हुई है. इघर एसपी के निर्देश पर जिला की सीमा को सील कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि वो लोगों की सेवा करते हैं, लोगों की जिंदगी बचाना उन्हें सेहतमंद बनाना उनका पेशा है. ऐसे में उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, किसी से उन्हें हाल के दिनों में कोई धमकी भी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह घटना उनके समझ से बाहर है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास निवास करने वाले लगभग लोगों को वह जानते हैं. गोली चलाने वाले दोनों युवक आसपास के क्षेत्र के नहीं हैं, अपराधी बाहर के हो सकते हैं. पुलिस घटना में जमीन से जुड़े मामलों को खंगालने में जुटी हुई है. क्योंकि डॉक्टर जिस इलाके में रहते हैं, वह जमीनी विवाद का इलाका है. इसके अलावा इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि एरिया आर्थिक अपराधियों के वर्चस्व वाला क्षेत्र है, जहां गैंगेस्टर व शूटरों का दबदबा लगातार बना रहता है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.