ETV Bharat / state

ट्रक के कुचलने से किसान की मौत, गुस्साए लोगों ने घंटों किया सड़क जाम

बोकारो में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक किसानों की जिंदगी लील गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान अपने बैलों के साथ हल जोतने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना में किसान का एक बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 5:10 PM IST

सड़क हादसे में किसान की मौत

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर गांव के नजदीक एक ट्रक ने किसान को कुचल दिया. किसान हल लेकर खेत में जोतने जा रहे थे. इस घटना में किसान की मौत हो गई जबकि उनका एक बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बरमसिया पुरुलिया मुख्य मार्ग को बांस की बल्ली लगाकर घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. जाम को हटाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा. घटनास्थल पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:- पत्नी को काम पर जाने से रोका, नहीं मानी तो पति ने दे दी जान

जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के यशपुर गांव के निवासी (50) अरुण कालिंदी हर रोज सुबह हल जोतने के लिए खेतों में जाया करता था, लेकिन मंगलवार को ट्रक संख्या एपी 37 टीई 9849 ने अपने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर गांव के नजदीक एक ट्रक ने किसान को कुचल दिया. किसान हल लेकर खेत में जोतने जा रहे थे. इस घटना में किसान की मौत हो गई जबकि उनका एक बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बरमसिया पुरुलिया मुख्य मार्ग को बांस की बल्ली लगाकर घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. जाम को हटाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा. घटनास्थल पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:- पत्नी को काम पर जाने से रोका, नहीं मानी तो पति ने दे दी जान

जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के यशपुर गांव के निवासी (50) अरुण कालिंदी हर रोज सुबह हल जोतने के लिए खेतों में जाया करता था, लेकिन मंगलवार को ट्रक संख्या एपी 37 टीई 9849 ने अपने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Intro:हल जोतने जा रहे किसान को ट्रक में मारी टक्कर,मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम पुलिस ने बलपूर्वक हटायाBody:Chandankiyari Bokaro-

चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के झारखंड बंगाल बॉर्डर यशपुर गांव के समीप एक ट्रक ने मंगलवार की अहले सुबह हल जोतने जा रहे किसान को टक्कर मार दी। जिसमे किसान एवं एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाज एवं मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बरमसिया पुरुलिया मुख्यपथ यशपुर को बांस की बल्ली लगाकर पांच घटा जामकर दिया। इधर इलाज के लिए रिम्स जा रहे किसान की रास्ते मे ही मौत हो गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के यशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय अरुण कालिंदी प्रतिदिन की भांति सुबह हल जोतने के लिए बैल हल लेकर अपने खेत जा रहे थे कि एक ट्रक संख्या एपी 37 टीई 9849 ने अपने चपेट ले लिया। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो ले गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। परंतु रास्ते मे ही गोल के समीप अरुण कालिंदी ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया। जहां मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पंहुचे डीएसपी बाहमन टुडू ने बल प्रयोग करते हुए जाम हटाया।

बाईट-डीएसपी बाहमन टुडू
White -Gramin
भिजुवल-2, बाईट-2
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.