बोकारो: चंदनकियारी स्थित रविंद्र भवन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ रजक के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन बीआरसी चंदनकियारी के ओर से किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा मौजूद रही.
मौके पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग और रिटायरमेंट सरकारी सेवा में आने के बाद एक संवैधानिक प्रक्रिया हैं, जिससे होकर सभी सरकारी कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है. इसी कड़ी में आज शिक्षा विभाग से एक अच्छे पदाधिकारी अच्छे कार्य कर विभाग छोड़कर जा रहे हैं. अब उनकी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ गई हैं. परिवार के मिलकर सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे. कहा कि जब इन्होंने विभाग में योगदान दिए थे तो इनके सरल छबि से काम करने पर कई सवाल खड़ा किए थे, लेकिन उन्होंने इतने अच्छे और सरल ढंग से कार्य किया कि चंदनकियारी के शिक्षा स्तर को संभालने का काम किया है. कोरोना काल में भी इन्होंने अपने दायित्व को सर्वोपरि मानकर हमेशा क्षेत्र में रहे.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः रघु पूर्ति हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2018 से था फरार
जगन्नाथ रजक ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया काम
चंदनकियारी बीडीओ वेदवंती कुमारी ने कहा कि जगन्नाथ रजक ने बहुत ही अच्छे ढंग से काम किया है. अपने काम के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते है. इनके बारे में जितनी तारीफ की जाय वो कम है. इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर बगोदर बीईईओ निबारण पांडेय, डीडीओ लखिन्दर महतो, रितुराज कुमार, प्रदीप कुमार जयसवाल, भुवनेश्वर प्रसाद महतो, सागर लाल माहथा, अविनाश कुमार, अमाउद्दीन रागिब, रीना भौमिक समेत अन्य लोग मौजूद रहे.