बोकारोः बोकारो स्टील के जर्जर आवासों की हालत और भी खराब होती जा रही है. आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. मंगलवार की अहले सुबह भी सेक्टर 12 स्थित आवास संख्या 3363 में बने आउट-हाउस के ऊपर छज्जा गिर गया, जिससे घर में रखे सामान बर्बाद हो गये. गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंःमजदूरों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, विधायक ने कहा-ईएसआई अस्पताल की है जरूरत
कर्मी पीएन गोप ने बताया कि अहले सुबह 3:30 बजे तेज हवा चल रहा था. इसी दौरान मकान के ऊपर से जोरदार आवाज हुई. यह आवाज छज्जा गिरने की थी. छज्जा आउट हाउस की छत को तोड़ते हुए नीचे गिरा, जिससे घर में रखे कुर्सी, सोफा और वाहन सहित कई समान क्षतिग्रस्त हो गये. उन्होंने बताया कि कई महीना पहले मेंटेनेंस को लेकर विभाग से शिकायत की थी. शिकायत के बाद काम शुरू भी किया गया. लेकिन, काम की गति काफी धीमी है. इससे लगातार कुछ न कुछ होते रहा है.
इस घटना के बाद स्टील प्लांट के आवासों में रहने वाले कर्मियों में आक्रोश है. आक्रोशित कर्मियों ने घटना की सूचना नगर सेवा भवन के अधिकारी को दी. इसके बाद अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे और ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छज्जा का काम शीघ्र खत्म करें.