ETV Bharat / state

बोकारोः ऊपरघाट के जंगल में पहुंचा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

बोकारो में 22 हाथियों का झुंड दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. दो दिन से वन विभाग की टीम झुंड पर नजर रखी है. वहीं, झुंड को भगाने के लिए हाथी भगाओ की टीम जंगल पहुंच चुकी है.

elephant herd
हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:24 PM IST

बेरमो/बोकारोः जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत बोरवापनी के मरचैईयागढ़ा जंगल में 22 हाथियों का झुंड बीते दो दिनों से घूमते देखा गया. वहीं, बुधवार की दोपहर मुंगोरंगामाटी पंचायत के कोठी, रेवागढ़ा और लोहरगढ़ा जंगल की पहाड़ी में विचरण कर रहा था. जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के बगोदर क्षेत्र का जंगल सारूकुदर, खेतको, जोबर फुसरो से आए हैं. हाथियों की कुल संख्या 22 है, जिसमें 4 बच्चे भी हैं.

हाथियों के झुंड को भगाने की तैयारी
वनपाल रामेश्वर हाजरा ने बताया कि दो दिन से वन विभाग की टीम झुंड पर नजर रखी है. रात को हाथियों के झुंड को भगाया जाएगा. हाथी भगाओ टीम गोमिया के पशु रक्षक बद्री प्रजापति, दिलीप साव, पोखन महतो, बंधन गंझू पहुंच गए है, जो बोकारो जिले की अच्छी टीम है. हालांकि अभी तक हाथियों के झुंड से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. बावजूद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बीते वर्ष भी हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. वहीं गांव को भी काफी नुकसान पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

हाथी भगाओ की टीम
बुधवार सुबह से पूरे दिन हाथियों की खबर वन वाचर रोहित कुमार, तरूण कुमार, मनि महतो, महेंद्र महतो, खेमलाल महतो, जगरनाथ महतो और मदन महतो ने अपनी निगाहें हाथियों के झुंड पर बना रखी है. ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना ना घटे. इधर हाथी भगाओं की टीम जंगल पहुंचकर मशाल के सहारे हजारीबाग जिले के नरकी जंगल खेदड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्य में पंसस थनुलाल महतो, समाजसेवी किशुनदेव महतो, प्रेमचंद महतो, कार्तिक महतो, शहबान अंसारी आदि लोग वन विभाग के कर्मियों को हाथी के झुंड को भगाने में योगदान दे रहे हैं.

बेरमो/बोकारोः जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक पंचायत बोरवापनी के मरचैईयागढ़ा जंगल में 22 हाथियों का झुंड बीते दो दिनों से घूमते देखा गया. वहीं, बुधवार की दोपहर मुंगोरंगामाटी पंचायत के कोठी, रेवागढ़ा और लोहरगढ़ा जंगल की पहाड़ी में विचरण कर रहा था. जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के बगोदर क्षेत्र का जंगल सारूकुदर, खेतको, जोबर फुसरो से आए हैं. हाथियों की कुल संख्या 22 है, जिसमें 4 बच्चे भी हैं.

हाथियों के झुंड को भगाने की तैयारी
वनपाल रामेश्वर हाजरा ने बताया कि दो दिन से वन विभाग की टीम झुंड पर नजर रखी है. रात को हाथियों के झुंड को भगाया जाएगा. हाथी भगाओ टीम गोमिया के पशु रक्षक बद्री प्रजापति, दिलीप साव, पोखन महतो, बंधन गंझू पहुंच गए है, जो बोकारो जिले की अच्छी टीम है. हालांकि अभी तक हाथियों के झुंड से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. बावजूद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बीते वर्ष भी हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी. वहीं गांव को भी काफी नुकसान पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें- आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

हाथी भगाओ की टीम
बुधवार सुबह से पूरे दिन हाथियों की खबर वन वाचर रोहित कुमार, तरूण कुमार, मनि महतो, महेंद्र महतो, खेमलाल महतो, जगरनाथ महतो और मदन महतो ने अपनी निगाहें हाथियों के झुंड पर बना रखी है. ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना ना घटे. इधर हाथी भगाओं की टीम जंगल पहुंचकर मशाल के सहारे हजारीबाग जिले के नरकी जंगल खेदड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्य में पंसस थनुलाल महतो, समाजसेवी किशुनदेव महतो, प्रेमचंद महतो, कार्तिक महतो, शहबान अंसारी आदि लोग वन विभाग के कर्मियों को हाथी के झुंड को भगाने में योगदान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.